बिलासपुरPublished: Jan 10, 2023 05:24:52 pm
CG Desk
Thievery in reception party: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों के गहनों की चोरी हो गई। शादी में गहनों की चोरी मेहमान बनकर पहुंची युवतियों ने की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवतियां मेहमान बनकर शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी।
Thievery in reception party: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर(Bilaspur) जिले में शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों के गहनों की चोरी हो गई। परिवार को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टी थाने(Sirgitti area) पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।