scriptgirls stole two lakh and ornaments from reception party Bilaspur | मेहमान बनकर रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवतियां, फिर मौक़ा पाकर दो लाख नगदी और गहनों से भरा बैग लेकर हुईं फरार | Patrika News

मेहमान बनकर रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवतियां, फिर मौक़ा पाकर दो लाख नगदी और गहनों से भरा बैग लेकर हुईं फरार

locationबिलासपुरPublished: Jan 10, 2023 05:24:52 pm

Submitted by:

CG Desk

Thievery in reception party: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों के गहनों की चोरी हो गई। शादी में गहनों की चोरी मेहमान बनकर पहुंची युवतियों ने की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवतियां मेहमान बनकर शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी।

मेहमान बनकर रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवतियां
मेहमान बनकर रिसेप्शन पार्टी में पहुंची युवतियां

Thievery in reception party: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर(Bilaspur) जिले में शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों के गहनों की चोरी हो गई। परिवार को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टी थाने(Sirgitti area) पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.