scriptडेडिकेटेड पार्सल सेवा को बेहतर बनाने महाप्रबंधक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उद्यमियों से बात | GM talks to entrepreneurs to improve dedicated parcel service | Patrika News

डेडिकेटेड पार्सल सेवा को बेहतर बनाने महाप्रबंधक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उद्यमियों से बात

locationबिलासपुरPublished: Aug 27, 2020 11:10:37 pm

Submitted by:

CG Desk

स्पेशल ट्रेन की सफलता को देखते हुए रेल मंत्रालय ने विभिन्न प्रोत्साहन योजनाए रियायत तथा डेडीकेटेड पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।

parcel.jpg
बिलासपुर. कोविड़-19 संक्रमण के दौरान हुए लॉक डाउन में एसईसीआर जोन ने आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता के लिए कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन का पचिलान किया था। स्पेशल ट्रेन की सफलता को देखते हुए रेल मंत्रालय ने विभिन्न प्रोत्साहन योजनाए रियायत तथा डेडीकेटेड पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। वही दूसरी तरफ उद्यमियों व उत्पादको को लाभ हो यही नहीं स्टार्ट अप नवाचार को भी प्रोत्साहन मिल सके। इसके लिए रेलवे में मौजूद संसाधन का उपयोग कर लाभ अर्जित करने की दिशा में रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने उद्यमियों वीडिय़ों कांफे्रसिंग के जरिए चर्चा कर सभी के राय जाने व लादन को बढ़ाने ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने बताया कि एसईसीआर जोन ने महत्वपूर्ण स्टेशनों से 1 अप्रैल से 2५ अगस्त तक कुल 9949.06 टन पार्सल की लोडिंग की है, यह एक रिकार्ड है। रेलवे को पार्सल गाडिय़ो से 02 करोड़ 30 लाख 57 हजार 099 की आय प्राप्त हुई है। पार्सल वस्तुओं में 2590.71 टन फल व डेयरी उत्पाद, 253.89 टन मेडिसिन, 123.88 टन मेडिकल इक्यिूपमेंट, 1213.99 टन सब्जियां, 1240.56 टन किराना सामान व 4526.02 टन दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं का परिवहन कर आपात काल की स्थिति में राहत प्रदान करने का कार्य किया है। विडिय़ों कांफे्रङ्क्षसग में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, तीनों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शामिल हुए। चर्चा के दौारन उद्ययिमियों ने लोकल उत्पादक जडी बूटी, कोसा मिल्क, सब्जी, मशरूम, तेल, मसाले को देश में अन्य जगहों पर भेजने अपने सुझाव दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो