script‘चुनावी साल में प्रदेश सरकार जनता और जियो पर मेहरबान’ | Government greets people and Jiyo | Patrika News

‘चुनावी साल में प्रदेश सरकार जनता और जियो पर मेहरबान’

locationबिलासपुरPublished: May 16, 2018 01:48:28 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

राज्य सरकार ने चुनावी साल में संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत प्रदेश में 45 लाख स्मार्ट फोन वितरण करने की कार्ययोजना तय की है।

nagar nigam
बिलासपुर . चुनावी साल में सरकार जनता के साथ-साथ देश की नामी कंपनी पर भी मेहरबान है। मामला संचार क्रांति (स्काई योजना) का है, जिसके फाइवर ऑप्टिकल बिछाने के लिए शासन ने जियो कंपनी को राइट ऑफ वे की नि:शुल्क अनुमति प्रदान कर दी है। इसके तहत बिलासपुर में जहां 444 किलोमीटर में फिर खुदाई करके फाइवर ऑप्टिकल बिछाई जाएगी। वहीं प्रदेश में 6067 किलोमीटर में इसकी अनुमति प्रदान की गई है। राज्य सरकार ने चुनावी साल में संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत प्रदेश में 45 लाख स्मार्ट फोन वितरण करने की कार्ययोजना तय की है। इसका उद्देश्य नागरिकों एवं ग्रामीणों को स्मार्ट फोन प्रदाय कर मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। दो चरण में विद्यार्थियों और आमजन को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास के माध्यम से स्मार्ट फोन का वितरण कराया जाना वहीं शहरी क्षेत्र में शहरी विकास विभाग के माध्यम से वितरण की कार्ययोजना तय की गई है। इसके लिए कंपनी से बड़ी मात्रा में स्मार्ट फोन सेट क्रय तो किए ही जाएंगे ही साथ ही कंपनी को मुफ्त में ऑप्टिकल फाइवर बिछाने के लिए राइट ऑफ वे की नि:शुल्क अनुमति भी दे दी गई है। सीवरेज की बेतरतीब खुदाई के कारण पहले ही धूल, गर्द और बारिश मे कीचड़ से सराबोर सड़कों से परेशान नागरिकों को अब फिर से धूल गर्द फांकना होगा। हालाकि दावा है कि आप्टिकल फाइवर सड़कों के किनारे ही बिछाया जाएगा। प्रदेश के 27 जिलों में 6 हजार 67 किमी. में पाइप लाइन कंपनी द्वारा बिछवाई जाएगी।
जिले किलोमीटर
बिलासपुर 444.150
बालोद 256.066
बलरामपुर 413.000
बस्तर 92.745
बेमेतरा 24.900
बीजापुर 251.772
दंतेवाड़ा 167.043
धमतरी 220.870
दुर्ग 386.300
गरियाबंद 123.300
जगदलपुर 40.000
जांजगीर-चांपा 171.050
जशपुर 205.070
कबीरधाम 254.496
कांकेर 398.393
कोंडागांव 236.960
कोरबा 209.000
कोरिया 231.450
महासमुंद 54.000
मुंगेली 56.020
नारायणपुर 111.585
रायगढ़ 223.070
रायपुर 577.500
राजनांदगांव 320.412
सुकमा 397.230
सूरजपुर 46.800
सरगुजा 154.300
कंपनी को दिया गया है नि:शुल्क : छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव संजय शुक्ला का आदेश आया है। बिलासपुर में 444 किमी. व प्रदेश भर में 6067 किमी. ऑप्टिकल फाइवर बिछाने का कार्य रिलायंस जियो कंपनी को नि:शुल्क दिया गया है।
सोम शेखर, सहायक अभियंता, नगर निगम बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो