scriptप्रमोशन में रिजर्वेशन मामले में सरकार ने फिर से लिया समय | Government took time again in reservation case in promotion | Patrika News

प्रमोशन में रिजर्वेशन मामले में सरकार ने फिर से लिया समय

locationबिलासपुरPublished: Mar 06, 2020 11:27:08 am

Submitted by:

JYANT KUMAR SINGH

bilaspur highcourt: जवाब पेश करने पूर्व में भी दो बार मिला समय

अब किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी, दो दिनों में कितना काम बचा है और इसे पूरा करने में कितना वक्त लगेगा प्रोग्रेस रिपोर्ट बताएं

अब किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी, दो दिनों में कितना काम बचा है और इसे पूरा करने में कितना वक्त लगेगा प्रोग्रेस रिपोर्ट बताएं

बिलासपुर- प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई के दौरान सरकार ने जवाब पेश करने के लिए तीसरी बार फिर से समय लिया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस और जस्टिस पीपी साहू की डिविजन बेंच में हुई। प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दो मामले की सुनवाई हुई। पहला मामला विष्णु प्रसन्ना तिवारी का था जिसके अधिवक्ता प्रफुल एन भारत हैं और दूसरा मामला पर्सनल पिटिशन का है जिसके अधिवक्ता पराग कोटेचा हैं।
इस मामले में अधिवक्ता प्रफुल एन भारत ने बताया कि इस मामले में राÓय सरकार की ओर से जारी प्रमोशन में आरक्षण 2003 रूल पांच को चुनौती दी गई है। अधिवक्ता पराग कोटेचा ने बताया कि राÓय सरकार की ओर से 22 अक्टूबर 2019 को इसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी। ऐसे में इस पर स्टे लग गया है। मामले की सुनवाई गुरुवार को हुई इसमें जवाब पेश करने के लिए राÓय सरकार ने समय लिया है। विदित हो कि पूर्व में भी दो बार राÓय सरकार जवाब पेश करने के लिए समय ले चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो