scriptजिस नानी ने गोद लेकर पाल पोसकर किया बड़ा, संपत्ति के लिए उसी का गला दबाकर नाती ने की हत्या | Grandson kills her grandmother for money | Patrika News
बिलासपुर

जिस नानी ने गोद लेकर पाल पोसकर किया बड़ा, संपत्ति के लिए उसी का गला दबाकर नाती ने की हत्या

नानी को लेने वह गणपतिया के घर पहुंचा और साइकिल में बिठाकर गांव लेकर आने लगा। नानी ने पासबुक रखने की बात कही और किओस्क बैंक लालपुर ले जाने के लिए कहा। बैंक में राजकुमार और ललिया बाई का संयुक्त खाता है, जिसमें से उसने रकम निकाल ली थी।

बिलासपुरSep 21, 2020 / 03:39 pm

Karunakant Chaubey

जिस नानी ने गोद लेकर पाल पोसकर किया बड़ा, संपत्ति के लिए उसी का गला दबाकर नाती ने की हत्या

जिस नानी ने गोद लेकर पाल पोसकर किया बड़ा, संपत्ति के लिए उसी का गला दबाकर नाती ने की हत्या

बिलासपुर. गौरेला थानांतर्गत ग्राम मेढुका में जिस नाती को गोद लेकर नानी ने पाल पोसकर बड़ा किया उसी नाती ने संपत्ति के लिए नानी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। रतनजोत प्लाट में 18 सितंबर को मिली वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरेला पुलिस के अनुसार ग्राम मेढुका रेंजराभार सीमा स्थित रजनजोत के प्लाट में एक वृद्ध महिला की 18 सितंबर को सड़ी गली लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया था। मृतका की पहचान मेढुका निवासी ललिया बाई काशीपुरी पति पवनधारी (80) के रूप में हुई थी।

मृतका अपने नानी राजकुमार उर्फ अमृत लनाल काशीपुरी पिता गुलाब काशीपुरी (40) के साथ रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतका की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने गला दबाने से गर्दन की हड्डी टूटने से मौत होने की पुष्टि की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

भागने की फिराक में था नाती, व्यंकटनगर से पकड़ाया

 

मृतका ललिया बाई के लापता होने और हत्या केबाद सड़ी गली लाश मिलने के बाद पुलिस को मृतका के नाती राजकुमार उर्फ अमृतलाल पर संदेह हुआ। उसे हिरासत में लेने पुलिस गांव पहुंची, लेकिन घर में ताला लगाकर था। पुलिस ने उसे गांव से 7 किलो मीटर दूर व्यंकटनगर रेलवे स्टेशन से शनिवार को पकड़ा। पूछताछ में उसने नानी की हत्या करना स्वीकार किया।

 

जमीन बेचकर नहीं दे रही थी पैसे इसलिए मार डाला

आरोपी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी नानी ललिया बाई ने बेटा नहीं होने पर उसे बचपन से गोद लिया था। उसकी शादी भी नानी ने कराई थी। गांव में ललिया बाई के नाम पर जमीन है, जिसे बेचकर ललिया बाई ने कई महीनों से पैसे मांग रहा था। ललियाबाई जमीन बेचने के पक्ष में नही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। 10 सितंबर को नानी अपनी बहन गणपतिया बाई के घर सुबह 7 बजे चली गई थी।

नानी को लेने वह गणपतिया के घर पहुंचा और साइकिल में बिठाकर गांव लेकर आने लगा। नानी ने पासबुक रखने की बात कही और किओस्क बैंक लालपुर ले जाने के लिए कहा। बैंक में राजकुमार और ललिया बाई का संयुक्त खाता है, जिसमें से उसने रकम निकाल ली थी।

बैंक से वापस घर आते समय उसने रास्ते में ललिया बाई को धकेलकर गिरा दिया। बेहोश होने पर उसे घसीटकर रजनजोत प्लाट में ले गया और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दूसरे दिन वह फिरसे मौके पर पहुंचा और पेड़ की टहनिया काटकर लाश को ढांक दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करनेके बाद जेल भेज दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो