scriptGGU में महान विभूतियों के नाम पर शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक भवनों का हुआ नामकरण | Guru Ghasidas central University building name on indian great persons | Patrika News

GGU में महान विभूतियों के नाम पर शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक भवनों का हुआ नामकरण

locationबिलासपुरPublished: Jul 15, 2021 08:01:07 pm

Submitted by:

CG Desk

– भारत के वैभवशाली व गौरवशाली इतिहास की महान विभूतियों के नाम पर विश्वविद्यालय में स्थित विभिन्न भवनों के नामकरण से विश्वविद्यालय परिसर में नई ऊर्जा, अभिप्रेरणा एवं सजृनात्मकता का प्रवाह होगा।

ggu.jpg
बिलासपुर. ग़ुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में स्थित विभिन्न विद्यापीठों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक भवनों का नामकरण किया गया है। भारत के वैभवशाली व गौरवशाली इतिहास की महान विभूतियों के नाम पर विश्वविद्यालय में स्थित विभिन्न भवनों के नामकरण से विश्वविद्यालय परिसर में नई ऊर्जा, अभिप्रेरणा एवं सजृनात्मकता का प्रवाह होगा। अब इन भवनों को नये नामों से ही संबोधित किया जायेगा।
नवनिर्मित निर्माणाधीन भवनों के नामकरण की इस सकारात्मक पहल से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओँ, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रनिर्माण के लिए कृत संकल्पित इन महान मनीषियों के अभूतपूर्व योगदान को जानने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यार्थियों के भारतीय सामान्य ज्ञान एवं इतिहास के विषय में वृद्धि करेगा।

READ MORE : लालटेन और बेशरम का फूल लेकर भाजयुमो ने किया विद्युत दफ्तर का घेराव, पुलिस से हुई झूमाझटकी

क्रमांक – भवन का नाम – भवन का नया नाम
01. – नवीन बालक छात्रावास-ए – डॉ. बी.आर. अम्बेडकर बालक छात्रावास
02. – नवीन बालक छात्रावास-ब – शहीद वीर नारायण बालक छात्रावास
03. – बालिका छात्रावास – राजमोहिनी देवी कन्या छात्रावास

04. – अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह – सम्राट समुद्रगुप्त अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह
05. – केन्द्रीय पुस्तकालय भवन – नालंदा केन्द्रीय ग्रंथालय
06. – प्रशासनिक भवन – चाणक्य प्रशासनिक भवन
07. – सीएसआईटी विभाग भवन – आर्यभट्ट भवन

08. – स्वास्थ्य केन्द्र – सुश्रुत स्वास्थ्य केन्द्र
09. – त्वरक भवन – सत्येन्द्रनाथ बोस भवन

10. – कैफेटेरिया भवन – अन्नापूर्णा कैफे
11. – शिक्षा विभाग भवन – पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा विभाग भवन
12. – रसायन विभाग भवन – नागार्जुन भवन
13. – योग एवं ध्यान केन्द्र – स्वामी आत्मानंद भवन

14. – सिविल इंजीनियरिंग विभाग भवन – विश्वेश्वरैया भवन
15. – मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग भवन – विश्वकर्मा भवन
16. – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग भवन – जगदीश चन्द बसु भवन
17. – नवीन बालक छात्रावास – वीर सावरकर बालक छात्रावास

18. – रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट (2 मेगावॉट) – अब्दुल कलाम सौर ऊर्जा परियोजना
19. – नवीन बालिका छात्रावास-ए – मिनिमाता बालिका छात्रावास
20. – नवीन बालिका छात्रावास-ब – बिलासा देवी बालिका छात्रावास
21. – कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग भवन – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कला एवं सामाजिक विज्ञान भवन

READ MORE : कार की बेकाबू रफ्तार बनी हादसे की वजह, दोनों गाड़ियों में लगी आग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो