बिलासपुर

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को मिला A ++ रैंकिंग, विद्यार्थियों को होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे…

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 अप्रैल को, जारी हुई सूची में जीजीयू को नैक टीम ने ए++ रैंकिंग दी है।

बिलासपुरApr 27, 2024 / 06:47 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Education: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की दुबारा हुई रैकिंग में भी ए++ की रैंकिंग प्राप्त हुई है। नैक की छ: सदस्यीय टीम ने 15 से 17 अप्रैल के बीच जीजीयू का निरीक्षण करने के बाद यह रैकिंग जारी की है। ए प्लस-प्लस की रैंकिंग मिलने से कुलपति से लेकर विद्यार्थी तक सभी उत्साहित हैं।
ए++रैंकिंग आने के बाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में ढोल नगाड़े बजा कर मिठाइयां बांटी व अपनी खुशी का इजहार किया। शुक्रवार को गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 अप्रैल को, जारी हुई सूची में जीजीयू को नैक टीम ने ए++ रैंकिंग दी है। कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने बताया कि सभी के सहयोग से जीजीयू ने आज यह मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें

विधायक का भतीजा हूं, ज्यादा बोला तो उठवाकर जान से मार दूंगा… ट्रक के ड्राइवर ने दुकानदार को दी खौफनाक धमकी

ए++ रैंकिंग मिलने के बाद जीजीयू प्रदेश का पहला केन्द्रीय विश्वविद्यालय बन गया है जिसे ए++ रैकिंग मिला है। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 15 से 17 अप्रैल को नैक की छ: सदस्यीय पीयर टीम ने विजिट किया गया था। टीम के चेयरमैन इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, कोआर्डिनेटर प्रो. ईएसएम सुरेश, सदस्य वैजंता एन पाटिल, प्रो. भास्कर मजुमदार, प्रो. मंजुला राना व प्रो. सुशील कुमार गुप्ता पहुंचे थे। टीम ने तीन तक जीजीयू की सारी गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सबमिट की थी।

ये होंगे यह फायदे…

यहां के छात्रों को विदेशी नामचीन संस्थानों में प्रवेश में आसानी होगी।

ए++ ग्रेड में आने से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय भारत में मौजूद दुनियाभर के समस्त दूतावासों से जुड़ जाएगा जिससे अब विदेशी विद्यार्थी सीधे यहां प्रवेश ले सकेंगे।
डिग्री और अंकसूची में ए++ दर्ज होगा जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन में मदद मिलेगी।

चार वर्षीय बीएड कोर्स का प्रारंभ होगा जिसमें 12वीं के बाद विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकेंगे।

ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा का केंन्द्र प्रारंभ किया जा सकेगा।
जो ए, ए या ए प्राप्त संस्थान ही प्रारंभ कर सकते हैं।

शोध अनुदान देने वाली राष्ट्रीय संस्थानों से अनुदान प्राप्त करने में आसानी होगी।

Hindi News / Bilaspur / गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को मिला A ++ रैंकिंग, विद्यार्थियों को होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.