scriptHandicapped searched cm bhupesh number on google and call him directly | दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिली ट्राईसिकल | Patrika News

दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिली ट्राईसिकल

locationबिलासपुरPublished: Sep 21, 2021 11:11:09 am

Submitted by:

Karunakant Chaubey

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता के विषय में मैंने सुना था। गूगल से उनका नंबर खोज कर नंबर की वैधता परखने के लिए मैंने उन्हें सीधे फोन कर दिया।

दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिला ट्राईसिकल
,,दिव्यांग ने गूगल पर नंबर सर्च कर सीएम को सीधे कर दिया कॉल, दो दिन में मिला ट्राईसिकल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक आम जनता की पहुंच कितनी सुलभ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अज्ञात नंबर से कॉल आने पर भी उन्होंने न केवल फोन करने वाले की बात सुनी अपितु उनकी समस्या का निराकरण भी तत्परता से कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.