script

स्वास्थ्य मंत्री की अफसरों को दो टूक, नहीं कर सकते तो घर बैठिए,क्या-क्या चाहिए हमें बताएं

locationबिलासपुरPublished: Jan 24, 2019 08:36:21 am

Submitted by:

Amil Shrivas

सिम्स व जिला अस्पताल को बंद कराकर जनता से राय लेकर आगे की व्यवस्था बनाई जाएगी।

cims

स्वास्थ्य मंत्री की अफसरों को दो टूक, नहीं कर सकते तो घर बैठिए,क्या-क्या चाहिए हमें बताएं

बिलासपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सिम्स अग्निकांड का जायजा लेने के लिए बुधवार को बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमओ से पूछा यहां वेंटीलेटर क्यों नहीं है ? सीएमओ के जवाब से भड़के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जनता की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नहीं चला पा रहे तो बता दें और घर बैठिए। सिम्स व जिला अस्पताल को बंद कराकर जनता से राय लेकर आगे की व्यवस्था बनाई जाएगी।
उन्होंने जानना चाहा कि निजी अस्पताल की मशीनें कैसे चल रही हैं। जेडी डॉ. मधुलिका सिंह, सीएमओ डॉ. बीबी बोर्डे और सिविल सर्जन डॉ. एसएस भाटिया से कहा जिला अस्पताल और सिम्स की अव्यवस्था से हाल-बेहाल है, इसे अब बिलकुल नहीं ढोएंगे और न ही आम मरीजों की जान से खिलवाड़ होने देंगे। उन्होंने अफसरों से जानना चाहा कि आखिर सिम्स और जिला अस्पताल की ही मशीनें क्यों खराब होती है ? क्यों मरीजों को जांच के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों में भेजा जाता है। मंत्री ने चेतावनी दी कि अब ऐसा बिलकुल नहीं चलेगा। मशीनें नहीं है टेक्निशियन नहीं है, तो प्रपोजल भेजिए उनकी नियुक्ति कीजिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि तत्काल में सिम्स और जिला अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं है तो क्रिटिकल केस से पीडि़त मरीजों को बेस्ट चिकित्सा सेवा देने के लिए आसपास के सर्वसुविधायुक्त निजी अस्पतालों में समय रहते शिफ्ट कराइए हालत बिगडऩे पर नहीं शासन की 25 सों योजनाएं चल रही है केस को बिगाडकर भेजने के बजाए वहीं भेजिए शासन से भुगतान कराया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो