scriptनान मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच नहीं बैठने के कारण टली, 26 फरवरी को हो सकती है सुनवाई | hearing of nan scam case postponed till 26th | Patrika News

नान मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच नहीं बैठने के कारण टली, 26 फरवरी को हो सकती है सुनवाई

locationबिलासपुरPublished: Feb 22, 2019 08:50:51 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

बहुचर्चित नान घोटाला मामले की सुनवाई

nan ghotala

नान मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच नहीं बैठने के कारण टली, 26 फरवरी को हो सकती है सुनवाई

बिलासपुर. प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाला मामले की सुनवाई सीजे की डिवीजन बेंच नहीं बैठने के कारण अन्य डिविजन बेंच में स्थानांतरित कर दी गई। लेकिन उक्त बेंच द्वारा मामले की सुनवाई से पूर्व में ही इंकार किए जाने के कारण सुनवाई टल गई। इस पर याचिकाकर्ताओं ने 26 फरवरी को सुनवाई किए जाने की मांग की है। अब कोर्ट इस मामले में तय करेगा कि सुनवाई कब होगी।
नान घोटाले की सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच किए जाने की माग को लेकर हमर संगवारी. अधिवक्तासुदीप श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडेय, वशिष्ठ नारायण समेत अन्य ने जनहित याचिकाएं लगाई है। मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सीजे की युगलपीठ ने शासन से नान मामले के जांच की स्टेटस रिपोर्ट 22 फरवरी को पेश करने के निर्देश दिए थे। आज की सुनवाई में कोर्ट इस बात पर निर्णय देता कि जांच सीबीआई से कराई जाए या किसी स्वतंत्र एजेंसी को इसका जिम्मा दिया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो