तेज रफ़्तार का जुनून पड़ा भारी, बइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो की हालत नाजुक
बिलासपुरPublished: Sep 20, 2023 08:26:31 pm
Road Acciedent In Chhattisgarh : बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प जा रहा बाइक सवार युवक व दो किशोर मालवाहक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है।


तेज रफ़्तार का जूनून पड़ा भारी, बइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो की हालत नाजुक
बिलासपुर . बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प जा रहा बाइक सवार युवक व दो किशोर मालवाहक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेजा है।