scriptheavy accient between bike and auto 2 seriously injured | तेज रफ़्तार का जुनून पड़ा भारी, बइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो की हालत नाजुक | Patrika News

तेज रफ़्तार का जुनून पड़ा भारी, बइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो की हालत नाजुक

locationबिलासपुरPublished: Sep 20, 2023 08:26:31 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Road Acciedent In Chhattisgarh : बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प जा रहा बाइक सवार युवक व दो किशोर मालवाहक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है।

तेज रफ़्तार  का जूनून पड़ा भारी, बइक और ऑटो में जोरदार  टक्कर,  दो की हालत नाजुक
तेज रफ़्तार का जूनून पड़ा भारी, बइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, दो की हालत नाजुक
बिलासपुर . बाइक में पेट्रोल भरवाने पम्प जा रहा बाइक सवार युवक व दो किशोर मालवाहक ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेजा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.