झमाझाम बारिश , कई क्षेत्र हुए जलमग्न, नाले उफान पर, सुबह नाले में गिरी कार , 7 लोग बाल-बाल बचे
बिलासपुरPublished: Aug 03, 2023 09:43:24 pm
बिलासपुर. पिछले 4 दिनों से हो रही झमाझाम बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्र जलमग्न होने लगे हैं। बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की सफाई की पोल खोल दी है। इतना ही नहीं नाली और नाले उफान पर हैं। गुरुवार सुबह पुराना बस स्टैण्ड से करबला पहुंच मार्ग पर बने नाले में बेरिकेटिंग नहीं होने से कार नाले में गिर गई। इसमें सवार 7 लोग बाल-बाल बच गए।


झमाझाम बारिश , कई क्षेत्र हुए जलमग्न, नाले उफान पर सुबह नाले में गिरी कार , 7 लोग बाल-बाल बचे
लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर शहरवासियों को परेशान कर दिया है। बुधवार रात भर हुई बारिश के कारण शहर के पुराना बस स्टैण्ड , अशोक नगर , बंधवापारा, जोरापारा,तोरवा मुख्य मार्ग, तोरवा बस्ती, विद्या नगर, जरहाभाठा, सरकंडा दैहान पारा के पास , मंगला समेत तोरवा पुलिस चौक से देवरीखुर्द पहुंच मार्ग पर पानी भरा रहा। यहां निकासी समस्या होने के कारण लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। लोगों को रातजगा कर रात काटनी पड़ी। वहीं सुबह तब बारिश कम हुई तब लोगों ने घरों में घुसा पानी निकालने मशक्कत की।