script

हाथियों की मौत पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, विद्युत कंपनी से पूछा-कोरबा में क्या कार्रवाई की गई है?

locationबिलासपुरPublished: Nov 16, 2018 04:24:11 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

अगर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है तो उक्त विद्युत लाइनों को ठीक कर 4 जनवरी तक रिपोर्ट दें।

high court

हाथियों की मौत पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, विद्युत कंपनी से पूछा-कोरबा में क्या कार्रवाई की गई है?

बिलासपुर. प्रदेश में बिजली करंट से हाथियों की लगातार हो रही मौत पर गुरुवार को सीजे अजय कुमार त्रिपाठी एवं जस्टिस पीपी साहू की युगलपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता ने दस्तावेज प्रस्तुत किया। उक्त दस्तावेज में बताया गया कि वन विभाग के कोरबा वन मंडल अंतर्गत हाथी प्रभावित कुदमुरा तथा पसरखेत परिक्षेत्र में बिजली लाइन की तार नीचे होने, लटकने और ऊंचाई कम होने की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारियों ने विद्युत वितरण कंपनी को दी है। वन विभाग ने बिजली के तार नीचे होने की जानकारी अक्षांतर-देशांतर औैर ग्रामीणों के नाम सहित दी है, जिससे हाथियों के टकराकर मरने की संभावना बनी रहती है। कोरबा उप-वनमंडलाधिकारी ने भी कई पत्र लिखकर कम ऊंचाई वाले तारों और अवैध कनेक्शन हाटने के लिए लिखा है। युगलपीठ ने दस्तावेजों के अध्ययन के बाद विद्युत कंपनी को गंभीरता से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरबा के जिन स्थानों में बिजली तार के नीचे होने की जानकारी दी गई है, उस पर अबतक क्या कार्यवाही की गई। अगर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है तो उक्त विद्युत लाइनों को ठीक कर 4 जनवरी तक रिपोर्ट दें।

रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन सिंघवी ने 2005 से 2017 के दौरान 103 हाथियों की मौत को लेकर जनहित याचिका लगाई है। इसमें बताया गया है कि 34 हाथी की मौत बिजली के झटके से हुई है। याचिका में मांग की गई है कि बिजली करंट से हाथियों को बचाने के लिए रहवासी वनों में विद्युत लाइनों को निर्धारित मानक की ऊंचाई तक उठाई जाए, ताकि हाथी के सूंड़ ऊपर उठाने के बाद भी इनका संपर्क तारों से ना हो सके। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बिजली के बाड़ लगाने पर रोक लगाई जाए। याचिका में ये भी कहा गया है कि वन विभाग पिछले कई वर्षों से विद्युत विभाग को वन क्षेत्र की लाइनों को ऊपर उठाने की मांग कर रहा है, पर इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही अबतक नहीं की गई है। मामले की आगामी सुनवाई 11 जनवरी 2019 को होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो