नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, आदिवासी महिला ने लगाया था गर्भपात व रेप का आरोप
बिलासपुरPublished: Sep 23, 2023 06:02:30 pm
High Court released Palash Chandel: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ बलात्कार व गर्भपात सहित अन्य मामलों में एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।


पलाश चंदेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
बिलासपुर। CG High Court released Palash Chandel : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ शिक्षिका द्वारा करवाई गई। बलात्कार व गर्भपात सहित अन्य मामलों में एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने माना है कि प्रार्थिया वयस्क और समझदार थी। उसे संबंधों के बारे में पूरी समझ थी और जो भी हुआ सहमति से हुआ। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर स्कूल शिक्षिका ने रायपुर में रेप का आरोप लगा शिकायत की थी।