scriptHigh Court quashes rape Or abortion charges against Palash Chandel | नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, आदिवासी महिला ने लगाया था गर्भपात व रेप का आरोप | Patrika News

नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, आदिवासी महिला ने लगाया था गर्भपात व रेप का आरोप

locationबिलासपुरPublished: Sep 23, 2023 06:02:30 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

High Court released Palash Chandel: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ बलात्कार व गर्भपात सहित अन्य मामलों में एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।

Big relief to Leader of Opposition's son Palash Chandel from High Court, tribal woman had accused him of abortion and rape.
पलाश चंदेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
बिलासपुर। CG High Court released Palash Chandel : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ शिक्षिका द्वारा करवाई गई। बलात्कार व गर्भपात सहित अन्य मामलों में एफआईआर को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने माना है कि प्रार्थिया वयस्क और समझदार थी। उसे संबंधों के बारे में पूरी समझ थी और जो भी हुआ सहमति से हुआ। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर स्कूल शिक्षिका ने रायपुर में रेप का आरोप लगा शिकायत की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.