scriptनान घोटाला मामले में आईएएस अनिल टूटेजा को जमानत मिली | Highcourt granted bail for IAS in Naan scam | Patrika News

नान घोटाला मामले में आईएएस अनिल टूटेजा को जमानत मिली

locationबिलासपुरPublished: Apr 29, 2019 06:21:06 pm

Submitted by:

Murari Soni

छत्तीसगढ़ नान घोटाले की बड़ी खबर, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि अभियुक्त अनिल टूटेजा के विरुद्ध कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नही है।

Highcourt granted bail for IAS in Naan scam

नान घोटाला मामले में आईएएस अनिल टूटेजा को जमानत मिली

बिलासपुर। नान घोटाले में IAS अनिल टूटेजा को जमानत मिल गयी है। हालांकि पहले ही इस बात के कयास लग रहे थे कि अनिल टूटेजा की जमानत का सरकार की तरफ से विरोध नहीं किया जायेगा। इन अटकलों के बीच लगातार भाजपा भी सरकार पर निशाना साध रही थी, कि आरोपी की शिकायत के आधार पर SIT का गठन कर दिया गया। खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने SIT जांच को लेकर लगातार इशारों में टूटेजा पर ही निशाना साध रहे थे। बीते 5 दिसंबर को केंद्र सरकार से अनुमति के बाद IAS अनिल टूटेजा के खिलाफ चालान पेश किया गया था। लेकिन टूटेजा लगातार कोर्ट में अनुपस्थित रहे, जिसके बाद कोर्ट ने ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया, लेकिन पुलिस को अनिल टूटेजा नहीं मिल पाए। इस बीच अनिल टूटेजा ने नान घोटाले के प्रमुख अभियुक्त के रुप में नामज़द होने के बाद हाईकोर्ट पहुँचे जहाँ बहस के दौरान कांग्रेस शासित राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि अभियुक्त अनिल टूटेजा के विरुद्ध कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नही है। हाईकोर्ट ने इस के बाद लंबे अरसे से कोर्ट के लिए वांछित चल रहे IAS अनिल टूटेजा को जमानत दे दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो