नो एंट्री में घुस गया हाइवा फिर हुआ कुछ ऐसा की लोगो के मुंह से निकल गई चीख
बिलासपुरPublished: Aug 26, 2023 12:37:05 am
- अनिंयत्रित हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल की मौके पर ही मौत
- नो एंट्री हुई हाइवा की एंट्री, उजड़ गई मांग की कोख, परिवार में टूटा गमो का पड़ाह


नो एंट्री में घुस गया हाइवा फिर हुआ कुछ ऐसा की लोगो के मुंह से निकल गई चीख
बिलासपुर. तोरवा कुटीपारा निवासी युवक रफ्तार के कहर का शिकार होकर काल के गाल में समा गया। अनियंत्रित हाइवा के चालक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।