Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday: 10 दिसंबर को स्थानीय अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर, जानें वजह?

Holidays: साल का आखिरी महीना चल रहा है और छात्रों का स्कूल जाना जारी है। इस महीने स्कूल के बच्चों के लिए कई सारी छुट्टियां आने वाली हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बिलासपुर में 10 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
Holiday

Holiday: कड़ाके की ठंड के साथ ही दिसंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है। ठंड के इस मौसम में बच्चों-बड़ों सभी को छुट्टी का इंतजार रहता है। इसी कड़ी में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है।

बता दें कि इसके मद्देनजर कलेक्टर ने 1 नवंबर 2024 दिपावली के दूसरे दिन (गोवर्धन पूजा) को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए 10 दिसंबर 2024 शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के दिन जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस आदेश के तहत स्कूल समेत सभी सरकारी दफ्तर और संस्थाएं बंद रहेगी।

इस वजह से लिए गया फैसला

इस निर्णय ने स्थानीय जनता के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास और शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह भी पढ़े: Public Holiday: इस तारीख तक अवकाश पर लगा प्रतिबंध, अचानक जारी हुआ नया आदेश, जानें वजह

Holiday In Bilaspur: क्या है इस अवकाश का कारण?

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले 1 नवंबर 2024 को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश (Holiday In Bilaspur) घोषित किया था। हालांकि, कलेक्टर ने गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) का अवकाश निरस्त कर इसे 10 दिसंबर 2024 के लिए स्थानांतरित कर दिया। यह निर्णय राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता सेनानी है शहीद वीर नारायण सिंह

छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटका दिया गया था। शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा मिला हुआ है। शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर नवा रायपुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान स्थित है।

Holiday: दिसंबर में रविवार की छुट्टी 2024

दिसंबर महीने में इस बार 2024 में पांच रविवार पड़ रहे है और दिसंबर महीने की शुरुआत ही रविवार के साथ हुई है।

1 दिसंबर - पहला रविवार
7 दिसंबर - दूसरा रविवार
15 दिसंबर - तीसरा रविवार
22 दिसंबर - चौथा रविवार
29 दिसंबर - पांचवां रविवार


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग