scriptमकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान | Hundreds of devotees bathed at Triveni Sangam on Makar Sankranti | Patrika News

मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

locationबिलासपुरPublished: Jan 15, 2020 11:39:23 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

makar sankranti: मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

जशपुरनगर. मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर जशपुर के सुप्रसिद्ध रजौटी त्रिवेणी संगम पर श्री समवर्ती समूह संस्थान् द्वारा संगम स्नान के साथ भजन कीर्तन एवं भण्डारा का आयोजन किया गया। श्री समवर्ती समूह के संस्थापक संचालक अवधूत बाबा समूहरत्न राम के पावन सानिध्य में त्रिवेणी संगम पर भजन कीर्तन, हवन पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति स्नान किया।
लगातार तीन दशक से भी अधिक समय से आयोजित हो रहे इस आयोजन में निकटवर्ती ग्रामों रजौटी, कुरकुंगा, गोरिया, रानीकोम्बो, नारायणपुर, चिटक्वाईन, मटासी, सरबकोम्बो, केराडीह, कुडूकेला महुवाटोली, कुनकुरी, गड़ाकटा आदि ग्रामों के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कपरी एवं डोडकी नदी के ईब नदी में मिलने के संगम स्थल पर स्थित इस पावन त्रिवेणी संगम की स्थापना परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान रामजी के द्वारा लगभग 50 वर्षो पूर्व करते हुए इसे प्रयाग संगम के समतुल्य घोषित किया था। विभिन्न पावन अवसरों पर इस त्रिवेणी संगम पर स्नान कर लोग प्रयाग स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

व्यंजनों का प्रसाद के रूप में किया वितरण : मकर संक्रांति पर्व मनाने हेतू श्रद्धालुओं का दल श्री समवर्ती समूह संस्थान् सेवा समिति के तत्वावधान में रजौटी त्रिवेणी संगम स्थल पर एक दिन पूर्व सोमवार की दोपहर में ही पहुंच गया था। रात्री में भजन कीर्तन, हवन पूजन के उपरांत प्रात: संगम स्नान किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया गया। प्रात: मकर संक्रांति स्नान के उपरांत सफल योनी पाठ कर संक्रांति पर्व के प्रतीक दही चूडा, तिल, गुड़, आदि के साथ अनेक व्यंजनों का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। दोपहर में इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो