बिलासपुर

CGPSC में पति-पत्नी की जोड़ी ने किया कमाल अब दोनों एक साथ बनेंगे डिप्टी कलेक्टर, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

CGPSC 2019 Result: DSP पत्नी और सहायक जेल अधीक्षक पति शामिल हैं। दरअसल दोनों ने जॉब के साथ अपनी तैयारी जारी रखी और इस साल दोनों एक साथ डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित हुए है।

बिलासपुरSep 18, 2021 / 12:36 pm

Dakshi Sahu

CGPSC में पति-पत्नी की जोड़ी ने किया कमाल अब दोनों एक साथ बनेंगे डिप्टी कलेक्टर, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

बिलासपुर. CG PSC 2019 का रिजल्ट आ गया है। इस बार टॉपर लिस्ट में पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल है। बिलासपुर के तीन लोगों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। जिसमें DSP पत्नी और सहायक जेल अधीक्षक पति शामिल हैं। दरअसल दोनों ने जॉब के साथ अपनी तैयारी जारी रखी और इस साल दोनों एक साथ डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित हुए है। पत्नी डीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने दूसरा और सहायक जेल अधीक्षक पति सोनल डेविड ने सीजी पीएससी में तीसरा स्थान हासिल किया है। अपनी सफलता से गदगद पति-पत्नी की जोड़ी ने पूरा श्रेय एक दूसरे के साथ और परिवार को दिया है।
सहायक जेल अधीक्षक के रूप में एक साथ हुए थे चयनित
इससे पहले दोनों पति-पत्नी का 2015 में सहायक जेल अधीक्षक के रूप में चयन हुआ था। चकरभाठा थाने में पदस्थ सीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने बताया कि उन्होंने 2016 में फिर परीक्षा दी और पास कर डीएसपी पद पर चयनित हो गईं। डीएसपी की ट्रेनिंग और ड्यूटी करते हुए लगातार अपनी तैयारी जारी रखी और साल 2019 की परीक्षा में शामिल होकर आखिरकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हो गईं।
मिला सपनों का मंजिल
सहायक जेल अधीक्षक सोनल डेविड ने बताया कि वे लगातार सीजी पीएससी की परीक्षा दे रहे हैं। 2017 में चयन सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख में भी हुआ था, पर ज्वाइन नहीं किया। मन में डिप्टी कलेक्टर बनने की इच्छा थी इसलिए हमने एक साथ तैयारी शुरू की। पत्नी भी बीच-बीच में पढ़ाई में मेरा सहयोग करती थी। आखिरकर हमने अपने सपनों की मंजिल को पा ही लिया।
रायपुर के नीरनिधि ने किया टॉप
सीजी पीएससी-2019 के नतीजे आ चुके हैं। इस परीक्षा में टॉप पोजिशन रायपुर के 26 साल के नीरनिधि नंदेहा ने हासिल किया है। नीरनिधि ने बताया कि पांच दोस्तों का गु्रप एक साथ तैयारी कर रहा था। खुशी की बात की हम सभी इस बार सलेक्ट हो गए हैं।

Home / Bilaspur / CGPSC में पति-पत्नी की जोड़ी ने किया कमाल अब दोनों एक साथ बनेंगे डिप्टी कलेक्टर, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.