scriptसास-ससुर धमकाते हैं, पत्नि छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती है, मैं अपने बच्चों के बिना जी नहीं सकता इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं | Husband commits suicide by accusing in-laws | Patrika News

सास-ससुर धमकाते हैं, पत्नि छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती है, मैं अपने बच्चों के बिना जी नहीं सकता इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं

locationबिलासपुरPublished: May 11, 2019 11:24:45 am

Submitted by:

Murari Soni

एक पेंटर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा पत्नी, सास व ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर कर रहा हूं खदकुशी

Husband commits suicide by accusing in-laws

सास-ससुर धमकाते हैं, पत्नि छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती है, मैं अपने बच्चों के बिना जी नहीं सकता इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं

बिलासपुर. सरकंडा थानांतर्गत चांटीडीह में पेंटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत्यु पूर्व लिखे गए सुसाइड नोट में पेंटर ने पत्नी, सास और ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी करने का जिक्र किया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। चांटीडीह निवासी महेश पिता नंदलाल रजक (21 ) पेंटर था। कुछवर्ष पूर्व उसका विवाह सिरगिट्टी नयापारा निवासी संजना रजक से हुआ था। दोनों का ढाई साल का बड़ बेटा और कुछ महीनों का दूसरा बेटा है। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। करीब 4 दिनों पूर्व महेश और संजना के बीच विवाद होने पर संजना को उसके पिता फूलचंद अपने साथ सिरगिट्टी ले गए थे।
तब से महेश गुमशुम रहने लगा था। गुरुवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह 9 बजे पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई सुरेश ने दरवाजा अंदर से बंद देखा तो महेश को आवाज लगाई। अंदर से जवाब नहीं आने और दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसने खिडक़ी से अंदर झांककर देखा तो महेश की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।
मेरी मौत के जिम्मेदार ससुराल वाले हैं
महेश की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मृत्यु पूर्व महेश ने पत्नी संजना से होने वाले छोटे मोटे विवाद पर ससुराल वालों को बुलाकर डराने और धमकाने की बात लिखी है। संजना को समझाने पर उल्टा विवाद करने और अपने पिता फूलचंद व सास मीना को चांटीडीह बुलवाकर डराने धमकाने का आरोप लगाया है। दोनों बेटों को पत्नी द्वारा मायके ले जाने से दुखी होने और बच्चों के बिना नहीं जी पाने का हवाला देते हुए खुदकुशी करने की बात लिखते हुए मौत का जिम्मेदार पत्नी संजना, सास मीना और ससुर फूलचंद व ससुराल वालों को बताया है। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो