scriptपति की आशिक मिजाजी से परेशान पत्नी ने जब पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पति ने रेत दिया गला | Husband killed his wife by knife | Patrika News

पति की आशिक मिजाजी से परेशान पत्नी ने जब पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पति ने रेत दिया गला

locationबिलासपुरPublished: Apr 30, 2020 08:20:51 pm

Submitted by:

Murari Soni

Husband killed his wife: मोबाइल पर लड़कियों से बातें करने की बात पर होता था आए दिन विवाद

meerut

Workers going straight from Prayagraj to the forest, died of snakebite

बिलासपुर. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने कोटवार को हत्या की जानकारी दी। कोटवार पुलिस को लेकर आरोपी के घर पहुंचा तो वह टीवी देखता मिला। मोबाइल पर लड़कियों से बातें करने के शक में पत्नी पिछले कई सालों विवाद करने से त्रस्त होकर पति ने पत्नी को चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतारा था। घटना गौरेला थानांतर्गत ग्राम नेवरी नवापारा में बुधवार रात हुई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरेला थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि ग्राम नेवरी नवापारा निवासी सीताराम राठौर पिता घनश्याम राठौर (२७ ) कियोस्क बैंक संचालक है। उसका विवाह सन २०१४ में अनीता राठौर ( २४) से हुआ था। दोनों के २ बेटे और १ बेटी है। सीताराम के मोबाइल पर महिलाओं के कॉल ज्यादा आते थे। महिलाओं से लगातार बातें करना अनीता को पसंद नहीं था। पिछले ३ वर्षों से अनीता पति सीताराम पर लड़कियों से बातें करने की बात पर विवाद करते आ रही थी। वह पति को मोबाइल पर बातें करने पर डॉयल ११२ को बुलवाकर जेल भेजने की धमकी देती थी। बुधवार रात ८बजे उसके मोबाइल पर दूसरे गांव की महिलाओं का कॉल आया। उसने महिलाओं को जनधन खाते में आई रकम के संबंध में जानकारी दे रहा था। इसी बीच पत्नी अनीता ने उससे विवाद किया और पुलिस बुलवाने की धमकी दी। गुस्से में आकर सीताराम उसे घर के पीछे बाड़ी में ले गया और चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मोबाइल पर कॉल कर कोटवार को बताया आरोपी सीताराम ने घटना के बाद गांव के कोटवार भरथरी पिता प्रेमदास एक्का के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। कोटवार घर पहुंचा तो अनीता की लाश खेत में पड़ी थी। टीवी देखता मिला आरोपी कोटवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस गांव पहुंची जहां कोटवार पुलिस को लेकर आरोपी के घर पहुंचा। घर के अंदर सीताराम टीवी देख रहा था। उसे पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लिया। पीछे खेत में अनीता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। लाश को मच्र्युरी भिजवाने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो