scriptस्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हैं मुद्दे, जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को उठाऊंगा-चतुर्वेदी | I will raise these issues among the people - Chaturvedi | Patrika News

स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हैं मुद्दे, जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को उठाऊंगा-चतुर्वेदी

locationबिलासपुरPublished: Sep 17, 2018 04:09:46 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि आज जनता के मन में सत्ता के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो गया है।

patrika change maker

स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हैं मुद्दे, जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को उठाऊंगा-चतुर्वेदी

बिलासपुर. पत्रिका चेंजमेकर अभियान के जन एजेंडा 2018-23 के तहत रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में चेंजमेकर और वालेंटियर ने अपने-अपने विचार रखे और शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा की। विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर से पत्रिका के चेंजमेकर और कांग्रेस से टिकट के दावेदार एसपी चतुर्वेदी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार सहित प्रमुख मुद्द गिनाए और कहा कि मौका मिलेगा तो जनता के सामने इन्हीं मुद्दों को लेकर जाऊंगा और शहर विकास में कोई कसर नहीं रहने दूंगा। एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि आज जनता के मन में सत्ता के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो गया है।
निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और देर है। राजनीति में जानकार, अनुभवी लोग आएं तो भ्रष्टाचार कम होगा। शहर में कल्चर हॉल, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स नहीं हैं। स्वास्थ्य-शिक्षा का स्तर गिर रहा है। लोगों का प्राइवेट अस्पतालों और स्कूलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है। ट्रैफिक बदहाल है, चलने को फुटपाथ नहीं हैं, शहर में पौधरोपण भी जरूरी है।
स्मार्ट सिटी जैसी हों सड़कें : समाजसेवी एनके वर्मा ने कहा जनप्रतिनिधियों को विवादों से परे होना चाहिए। आज शिक्षा मंहगी हो रही है। शहर में स्वास्थ्य, पेयजल, यातायात में सुधार की आवश्यकता है। सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं। मुख्य सड़कें उबड़-खाबड़ हैं, स्मार्ट सिटी जैसी सड़कें होना चाहिए।
समाज सेवी आगे आएं, पत्रिका ने दिया है मंच- डॉ. सक्सेना : आईपीएस गुरुकुल कॉलेज के प्राचार्य आरके सक्सेना ने कहा कि राजनीति में आज अच्छे लोगों की आवश्यकता है। जो भी लोग सामाजिक कार्य करने में रुचि रखते हैं वह आगे आएं। पत्रिका द्वारा चलाया जा रहा चेंजमेकर अभियान उनके लिए एक बड़ा मंच है।

सफाई पर हो ध्यान : पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब अमित चक्रवर्ती ने कहा कि बिलासपुर कला नगरी है, विकास हो रहे हैं लेकिन नियमानुसार नहीं हो रहे। शहर में औसत गर्मी का आंकड़ा बढ़ रहा है, इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है। शहर को सुंदर बनाने और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बड़ी-बड़ी पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर देगा यह अभियान- संजय दुबे : कॉलेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा, नई पीढ़ी अपने उम्मीदवार के रुप में समाजसेवी और अपने बीच का ही उम्मीदवार चाहती है। समाजसेवी व उद्योगपति पत्रिका के इस अभियान में आगे आएं। पत्रिका का यह अभियान बड़ी-बड़ी पार्टियों को अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मजबूर कर देगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो