scriptआईजी व एसपी ने किया चार थानों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश | IG and SP Bilaspur conducted surprise inspection of 4 police stations | Patrika News

आईजी व एसपी ने किया चार थानों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

locationबिलासपुरPublished: Dec 05, 2020 12:19:55 am

Submitted by:

CG Desk

औचक निरीक्षण के दौरान आईजी व एसपी चकरभाठा, हिर्री, सिरगिट्टी व तारबहार थाने पहुंचे। इस दौरान दोनों थानों में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से बात कर कार्य के दौरान अनुशासन व आने वाली समस्या के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

bsp_police.jpg
बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को शहर के पांच थानों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान आईजी व एसपी चकरभाठा, हिर्री, सिरगिट्टी व तारबहार थाने पहुंचे। इस दौरान दोनों थानों में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से बात कर कार्य के दौरान अनुशासन व आने वाली समस्या के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
आईजी दीपांशु काबरा व एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने व हर पीडि़त व्यक्ति की सहायता को लेकर मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। आईजी व एसपी ने ऑनलाइन शिकायत, एंट्री, रोजनामचा एंट्री व अन्य संधारण सीसीटीएनएस योजना के माध्यम से ऑनलाइन करने, थानों की साफ सफाई व सामग्रियों का उचित रखरखाव, परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही हरे भरे पेड़ व घास लगा हरियाली युक्त बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रवेश करने वालों को सड़क किनारे बने चकरभाठा व हिर्री थाने को जिले के मॉडल थाने के रूप में डेवलप करने की योजना भी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो