लीज पर जितने खेत्रफल में खुदाई की शर्त उससे अधिक क्षेत्र में हो रहा पत्थर का अवैध उत्खनन
बिलासपुरPublished: Aug 03, 2023 09:48:42 pm
बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लाल पत्थर और मुरूम का अवैध उत्खनन जारी ळै। लीज पर जितने क्षेत्रों में खुदाई की शर्त पर अनुमति दी गई थी उससे अधिक खुदाई की जा चुकी है। क्षेत्र के सेंवार, कराड़, रहंगी और तेलसरा गांव के बाद अब धमनी में अवैध उत्खनन हो
रहा है।


लीज पर जितने खेत्रफल में खुदाई की शर्त उससे अधिक क्षेत्र में हो रहा पत्थर का अवैध उत्खनन
ग्राम धमनी में लाल पत्थर के उत्खनन को खनिज विभाग ने लीज पर दिया है। यहां जितने क्षेत्रफल में खुदाई के करने की शर्त पर अनुमति दी गई थी उससे 30 गुना अधिक उत्खनन माफियाओं ने कर दिया है। यहां से दिन दहाड़े अवैध उत्खनन के बाद परिवहन भी किया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध उत्खनन के बाद बड़े-बड़े गड़्ढे हो गए हैं। जहां पत्थर की खदान दिख रही है वहां माफिया खुलेआम अवैध उत्खनन कर रहे हैं। माफियाओं ने सबसे पहले कराड़, सेंवार, रहंगी,भटगांव और तेलसरा में लाल पत्थर का उत्खनन खुलेआम किया था। अब माफिया धमनी में लाल पत्थर का उत्खनन शुरू किया है। खनिज विभाग ने धमनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों को लीज में जरूर दिया है,मगर जितना उन्हें लीज मिला है उससे कहि ज्यादा हिस्सो को खोदा जा रहा है।