scriptIn Lapataganj, the identity of the dead is also missing while alive .. | लापतागंज में जिंदा ही नहीं मुर्दो की पहचान भी है लापता.. जिले में 117 शव ऐसे जिन्हेंं अब भी है पहचान का इंतजार | Patrika News

लापतागंज में जिंदा ही नहीं मुर्दो की पहचान भी है लापता.. जिले में 117 शव ऐसे जिन्हेंं अब भी है पहचान का इंतजार

locationबिलासपुरPublished: Jul 25, 2023 10:55:56 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

- 127 अज्ञात शव ऐसे जिनकी नहीं हो पाई शिनाख्त, पहचान के अब भी चल रहा प्रयास

- अज्ञात मर्ग होने पर गुमशुदा फाइलो से पहले शिनाख्त करने का प्रयास, इनके परिजन मिले ही नहीं

In Lapataganj, the identity of the dead is also missing while alive ..
लापतागंज में जिंदा ही मुर्दो की पहचान भी है लापता.. जिले में 117 शव ऐसे जिन्हेंं अब भी है पहचान का इंतजार
बिलासपुर. लापतागंज में 1 हजार 216 जिंदा लोगो को खोजन में लगी पुलिस के पास 127 अज्ञात मर्ग ऐसे है जिनका काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो पाया। इन 127 लापता शव का हालाकि पुलिस ने कफन दफन तो करवा दिया, पुलिस अधिकारियों की माने तो इन शवो की पहचान के लिए पुलिस ने इश्तहार व अन्य प्रयास किया लेकिन गुमइंसानों की सूची भी खंगाल चुकी है बावजूद इसके इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिले में जिंदा व्यक्ति ही नहीं बल्कि मृतको की शिनाख्त भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.