scriptमरवाही में मतदाताओं को नहीं लगना होगा लाइन में | In Marwahi, voters do not want to be in line | Patrika News

मरवाही में मतदाताओं को नहीं लगना होगा लाइन में

locationबिलासपुरPublished: Nov 12, 2018 04:15:34 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

मतदान: हेल्प डेस्क व डॉक्टर भी रहेंगे उपलब्ध

In Marwahi, voters do not want to be in line

मरवाही में मतदाताओं को नहीं लगना होगा लाइन में

बिलासपुर . इस बार विधानसभा निर्वाचन में मरवाही विधानसभा में कोई भी मतदाता लाइन में नहीं लगेंगे। वजह है जिला निर्वाचन कार्यालय उनके लिए खास इंतेजाम करने जा रहा है। मरवाही विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बैठने के लिए अतिरिक्त कक्ष या पंडाल लगाकर कुर्सियां उपलब्ध रहेंगी।
वहीं पर ही एक सूचना डेस्क , हेल्प डेस्क रहेगी जहां पर बीएलओ मतदाताओं को एक टोकन देंगे। वही टोकन संख्या उनके मतदान करने की बारी होगी। मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता मित्र भी मौजूद रहेंगे जो उन्हें मतदान केंद्र के दरवाजे तक छोड़ कर आएंगे। मतदाता मित्र युवा छात्र-छात्राओं को वालिंटियर के तौर पर रखे जाएंगे। जिससे कि उन्हें मतदान प्रक्रिया की जानकारी मिल सके। मरवाही विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर विजय दयाराम ने बताया कि वयोवृद्ध,दिव्यांग एवं गर्भवती मतदाताओं को विशेष छूट रहेगी। ये सभी पीठासीन अधिकारी की अनुमति से बिना प्रतीक्षा किए मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हम सभी 237 मतदान केंद्रों में ये नवाचार करने जा रहे हैं। इसके साथ ही 227 मतदान केंद्रों में मितानिन फस्र्ट एड किट के साथ मौजूद रहेंगी। यदि किसी मतदाता को प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती है तो उसे दवा मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो