बिलासपुर

ट्रांसपोर्ट नगर में हाइवा चोरी की घटना बढ़ी, माल लदान के लिए रात में छोड़ा और सुबह गायब

लोडिंग न हो पाने की जानकारी लगने पर चालक रंगलाल हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 3188 को शिवांगी ऑयल मिल के गेट सामने खडी़ कर घर चला गया। सुबह जब मिल पहुंचा तो पाया कि हाइवा गायब है। कम्पनी के गार्ड से पूछने पर उसे जानकारी नहीं मिल पाई।

बिलासपुरNov 02, 2020 / 08:55 pm

Karunakant Chaubey

लोडिंग न हो पाने की जानकारी लगने पर चालक रंगलाल हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 3188 को शिवांगी ऑयल मिल के गेट सामने खडी़ कर घर चला गया। सुबह जब मिल पहुंचा तो पाया कि हाइवा गायब है। कम्पनी के गार्ड से पूछने पर उसे जानकारी नहीं मिल पाई।

बिलासपुर. बन्नाक चौक निवासी देवाशीष बनर्जी पिता हीरा लाल ने सिरगिट्टी थाने में हाइवा चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़त ने बताया कि उसका ड्रायवर रंगलाल यादव पिता सांवत यादव (29) 29 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे शिवांगी ऑयल मिल लोडिंग के लिए पहुंचा।

लोडिंग न हो पाने की जानकारी लगने पर चालक रंगलाल हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 3188 को शिवांगी ऑयल मिल के गेट सामने खडी़ कर घर चला गया। सुबह जब मिल पहुंचा तो पाया कि हाइवा गायब है। कम्पनी के गार्ड से पूछने पर उसे जानकारी नहीं मिल पाई। पीडि़त ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकी दर्ज कराई है। मालूम हो कि हाइवा चोरी का यह पहला मामला नहीं है।

सील तोड़कर भर रहा था गैस, गैस पॉइंट कम्पनी सील, नाप-तौल विभाग की बड़ी कार्रवाई

इससे पहले सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ही हाइवा चोरी का एक और मामला दर्ज हो चुका है 7 लगभग माह भर पहले हाइवा चोरी की घटना में पुलिस वाहन का पता नहीं लगा पाई है। वहीं चकरभाठा में भी एक हाइवा चोरी का मामला दर्ज हुआ था। चकरभाठा पुलिस ने हाइवा रायपुर में एक स्टैण्ड से लावारिस हालत में बरामद किया था।

ये भी पढ़ें: जांच बंद होने से आरा मशीनों में खप रही प्रतिबंधित लकड़ियां, मुखबिर की सूचना के भरोसे वन अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.