scriptप्रदेश में स्वाइन फ्लू मचा रहा तांडव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नहीं दिखा रहा गंभीरता, बिलासपुर क्षेत्र में भी दो महिलाओं की हो चुकीं हैं मौंतें | Increasing threat of swine flu in the chhattisgarh state | Patrika News

प्रदेश में स्वाइन फ्लू मचा रहा तांडव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नहीं दिखा रहा गंभीरता, बिलासपुर क्षेत्र में भी दो महिलाओं की हो चुकीं हैं मौंतें

locationबिलासपुरPublished: Feb 23, 2019 12:08:49 pm

Submitted by:

BRIJESH YADAV

आखिर किसकी जिम्मेदारी: दवाइयों और स्टाफ की व्यवस्था नहीं। सिम्स जिला अस्पताल के वार्डों में ताला

Increasing threat of swine flu in the chhattisgarh state

प्रदेश में स्वाइन फ्लू मचा रहा तांडव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग नहीं दिखा रहा गंभीरता, बिलासपुर क्षेत्र में भी दो महिलाओं की हो चुकीं हैं मौंतें

बिलासपुर. जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। राजकिशोर नगर की एक महिला और कोरबा की एक महिला की शहर के अलग-अलग दो निजी अस्पतालों में मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जिला अस्पताल व सिम्स प्रबंधन द्वारा स्वाइन फ्लू को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। दोनों अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड का पत्रिका ने पड़ताल की तो पाया कि वार्ड में ताला लटक रहा है। यही कारण है कि लोग सरकारी अस्पताल में मरीजों को अभी भर्ती न करके निजी अस्पताल की ओर दौड़ रहे हैं।
स्वाइन फ्लू से मौत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। शासन की ओर से जिला अस्पताल के डाक्टरों को स्वाइन के लिए एक अलग से वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिए गए हैं। वहां आक्सीजन और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिए गए हैं। लेकिन पत्रिका ने पड़ताल की तो पाया जिला अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में ताला लटक रहा था। वार्ड में आक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। और न ही स्वाइन फ्लू मरीज के लिए अलग से किसी डाक्टर को प्रभार दिया गया है। अचानक कोई मरीज आ जाएगा तो अस्पताल से लौटना पड़ सकता है। इधर जिला प्रशासन ने भी स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर अपने कर्तव्य से इति श्री कर
लिया है लेकिन इस गंभीर प्रकरण को लेकर सक्रियता नहीं दिखा रहे।
स्वास्थ्य विभाग को कोई मतलब नहीं
राजकिशोर नगर की एक महिला की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई है। इसकी पुष्टि होने के बाद महिला के घर के लोगों को अलर्ट नहीं किया है जिस गली में महिला रहती थी उसके आसपास के लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एस के लाल को फोन लगाया गया लेकिन वे रिसीव नहीं किए ।


Increasing threat of </figure> swine flu in the <a  href=Chhattisgarh state” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/23/03_4177691-m.jpg”>सिम्स में व्यवस्था नहीं
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में टीबी रोग के बाजू से स्वाइन फ्लू वार्ड बनाया गया है। मरीजों के लिए १० बेड की व्यवस्था है लेकिन यहां भी ताला लटक रहा है। अगर इमरजेंसी में कोई मरीज आ जाता है तो उनको यहां से लौटकर निजी अस्पताल जाना पड़ सकता है क्योंकि सिम्स प्रबंधन द्वारा स्वाइन फ्लू वार्ड के लिए डाक्टर और नर्स सहित अन्य वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है। अन्दर घुल गर्दा से भरा है। आक्सीजन रखा गया है लेकिन वह खाली पड़ा है। सिम्स प्रबंधन का कहना है कि अभी तक मरीज नहीं आए हैं। इसलिए ताला गया दिया गया है दवाइयों की व्यवस्था है।
क्या बोले जिम्मेदार
स्वाइन फ्लू का मरीज नहीं आया है जिसके कारण वार्ड में ताला लगा रहता है दवाईयों और डाक्टर का इंतजाम है जिला अस्पताल में सेंपल भी लिया जाता है।
एस एस भाटिया, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
-स्वाइन फ्लू वार्ड अलग से तैयार किया गया है वहां बेड के अलावा अन्य जरुरत की मशीनें है। मरीज नहीं आए है। अन्दर रखे सामान चोरी न हो इसलिए ताला लगा दिया गया है।
डॉ. पुनीत भारद्वाज, प्रभारी अस्पताल अधीक्षक सिम्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो