scriptकोरोना से लड़ने ये कैसी तैयारी, सूचना के बाद भी महिला को अस्पताल नहीं भेजा | ingnorance of corona screening | Patrika News

कोरोना से लड़ने ये कैसी तैयारी, सूचना के बाद भी महिला को अस्पताल नहीं भेजा

locationबिलासपुरPublished: Mar 28, 2020 09:28:44 pm

Submitted by:

RAJEEV DWIVEDI

फोन करते रहे परिजन, कोई नहीं पहुंचा

Corona

Corona

बिलासपुर। महाराष्ट्र मंडल टिकरापारा निवासी 70 वर्षीय मीरा पिल्लई को तीन दिन से तेज बुखार व श्वास लेने की तकलीफ है। दो दिन तक उसके भाई मदन गोपाल पिल्लई ने यह कहते हुए मामले को टाल दिया कि उसे सामान्य वायरल फीवर हे। तीसरे दिन भी स्थिति में सुधार नही होने पर पीड़िता मीरा पिल्लई की भाभी मंजू पिल्लई ने मामले को गंभीरता से लिया। शहर में लाक डाउन होने पर परिवार के लोगो ने 108 में फोन किया । 108 नंबर में फोन रिसीव करने वाली महिला ने एम्बुलेंस भेजने की बात कही। 6 बजे से फोन करने के एक घंटे बाद तक एम्बुलेंस नही आने पर मदन ने पुनः फोन किया ।इस बार रिसीव करने वाली महिला ने कहा कि पीड़िता के कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने पर ही एम्बुलेंस भेजी जायेगी। पीड़िता का भाई लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा किन्तु बीमारी की भय के कारण कोई सामने नही आया। उसने वार्ड पार्षद से कोतवाली टीआई का नंबर लेकर उन्हें फोन किया। इस पर टीआई ने पेट्रोलिग पार्टी भेजी किन्तु पीड़िता को अस्पताल भेजने की कोई व्यवस्था रात दो-तीन बजे तक नही हुई थी। उल्लेखनीय है कि पीड़िता प्रदेश के एक प्रभावशाली वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की कजन व महिला आईएएस अधिकारी की ननंद है। इस घटना ने प्रदेश सरकार की कोरोना से निपटने की तैयारी की पोल खोल दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो