scriptग्राम बांकी में स्थापित विघ्नहर्ता पौधरोपण के लिए कर रहे प्रेरित | Inserted for planting plantations in village banki | Patrika News

ग्राम बांकी में स्थापित विघ्नहर्ता पौधरोपण के लिए कर रहे प्रेरित

locationबिलासपुरPublished: Sep 17, 2018 01:22:24 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

गणेश उत्सव

mungeli

ग्राम बांकी में स्थापित विघ्नहर्ता पौधरोपण के लिए कर रहे प्रेरित

मुंगेली. गणेश स्थापना के साथ ही लोगों में एक नई उमंग और उत्साह नजर आ रहा है। शहरों से लेकर गांव तक हर कोई बप्पा जी की आराधना में डूबा हुआ है। बड़े और भव्य पंडाल बना कर गणेश जी को विभिन्न रूपों में स्थापित कर कई प्रकार के संदेश लोगों को दिया जा रहा है।
वहीं मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांकी में युवाओं की टोली होल्हाबाग नवयुवा समिति ने एक नए सोच के साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे गणेश जी की स्थापना की है, जो एक किसान की तरह रापा व बाल्टी लिए स्वंय पौधरोपण कर रहे हैं।
समिति के द्वारा रोजाना आरती उपरांत उपस्थित ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलवाया जाता है। यह अनोखे गणेश जी गांव सहित आसपास के गांव के लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बने हुए हंै। इसके पीछे के उद्देश्य को लेकर समिति के संस्थापक रामपाल सिंह ने बताया की भारती संस्कृति और परंपरा के अनुरूप किसी भी शुभ कार्य के लिए गणेश जी की आराधना सर्वप्रथम की जाती है और वे सभी के आराध्य देव हैं। इसी बात को लेकर हमने सोचा की अगर आने वाले भावी पीढ़ी एवं हम सबके सुनहरे भविष्य के लिए प्रकृति को सुंदर, स्वच्छ एवं हराभरा बनाए रखना है तो गणेश जी के माध्यम से लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि होल्हाबाग नवयुवा समिति द्वारा विगत 13 वर्षों से गणेश जी की स्थापना की जा रही है। इसमें संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक हरिओम सिंह, अध्यक्ष देवराज साहू, उपाध्यक्ष खेलावन यादव, सचिव नागेश साहू, कोषाध्यक्ष योगेश पूरी, विकास सिंह, सनत साहू, रिकेश पूरी, पिंटू पूरी, पप्पू पूरी, सनत पूरी, सियाराम निर्मलकर, भोला पूरी, किशन यादव, गप्पू पूरी, पिंटू यादव, मुकेश श्रीवास, पवन निर्मलकर, मयंक कैवर्त, पंचराम साहू, सुभाष, राघवेंद्र, अश्विनी, मुक्कू, लोमश, संजय, सूरज, चंदन, ब्रजराज, राकेश, निरंजन, पुरुषोत्तम, भूपेंद्र, रामू व रिक्कू सहित ग्रामवासियों का सहयोग रहता है।
महामाया धाम में जगह-जगह सजाया गया पंडाल, विराजे विघ्नहर्ता : रतनपुर. धार्मिक व पौराणिक नगरी महामाया धाम में गणेश चतुर्थी पर जगह-जगह विघ्नहर्ता विराजे हुये हैं। विदित हो कि श्री विनायक भगवान के जन्मोत्सव मनाने के साथ ही नगर में गणपति भक्तों द्वारा जगह-जगह गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा पाठ किया जा रहा है। महामाया धाम के विभिन्न वार्डों के मोहल्लों मे गणेश उत्सव समिति बनाकर गणपति भक्तों द्वारा श्री गणेश भगवान की अनेक रूपों मे मूर्तियां स्थापित की गई हैं। जहां पर देर शाम तक भक्तजनों द्वारा दर्शन पूजन किया जा रहा है। महामाया मन्दिर भागवत स्थल, भैरव बाबा मंदिर परिसर, पुराना बस स्टैंड, हाथी किला के पास, महामाया चौक, थाना पारा, करैहापारा, मौली चौक, केरापार, रानीपारा, कहरापारा, बड़ी बाजार व बनियापारा सहित अनेक जगहों के चौक चौराहों मे श्री विनायक विभिन्न रूपों मे विराजे हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो