वर्ष 2019 में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता, इन तीनों पदो के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें लिखित परीक्षा में शामिल होकर श्रीवास ने 44.13 अंक अर्जित किए थे। जिस पर इन्हें प्रावधिक आबंटन पत्र जारी हुआ और दस्तावेज सत्यापन के लिए 15 जनवरी 2022 को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर, जिला राजनांदगाँव ऑनलाइन कॉललेटर जारी किए गए। लेकिन इनके मोबाइल पर यह बुलावा पत्र साईट एवं रजिस्ट्रेशन आईडी खुल नहीं पाने के कारण सुन्दरलाल को पता ही नहीं चल पाया। तीसरे मेरिट लिस्ट के जारी होने के समय कंप्यूटर सेन्टर से ज्ञात हुआ कि, सेकण्ड मेरिट लिस्ट में इनका नाम था। सुन्दर लाल श्रीवास द्वारा उक्त कारण से लोक शिक्षण के संचालक को 31 मार्च 2022 को एक आवेदन पत्र तथा उसके बाद 29 अप्रैल 2022 को एक स्मरणपत्र भी पेश कर तत्संबंध में निवेदन किया गया। विभाग ने इन्हें मौखिक आश्वासन भी दिया कि अभी चौथी मेरिट लिस्ट के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन के लिए जरूर बुलाया जाएगा। चौंथी मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 अप्रैल को किया भी गया, लेकिन इस मेरिट लिस्ट में नाम नहीं था। सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तरवादी सचिव- स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण रायपुर, संयुक्त संचालक - दुर्ग सम्भाग, जिला शिक्षा अधिकारी- राजनांदगाँव नोटिस कर जवाब तलब किया। साथ ही विभाग को सहायक शिक्षक (विज्ञान) का एक पद रिक्त रखने का निर्देश दिया है।