मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि जबड़ापारा निवासी दो युवक घर से आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे है। कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रायल चैलेंजर बेंगलौर के बीच हो रहे मैच में सट्टा लगने सूचना पर सरकंडा पुलिस ने विशाल चंदानी पिता विजय चंदानी (26) निवासी शीला शिखर आपार्टमेंट सरकंडा व सिद्धार्थ तिवारी पिता हरिप्रसाद (22) बंगालीपारा सरकंडा को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पुलिस को मौके पर टीवी के माध्यम से सटटा पटटी लगाते हुए पकड़ा, कार्रवाई करते हुए टीम ने मोबाइल, इंटरनेट कनेक्टर, डोगल, सट्टा पट्टी व 22 हजार 5 सौ रूपए नगद बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे है।
सट्टे का बाजार गर्म हुई पहली कार्रवाई
बिलासपुर में सट्टे का बाजार हमेशा गर्म रहता है। आईपीएल को शुरू हुए चार दिन हो चुके है। चार दिनों बाद पुलिस ने पहला सट्टा पकड़ा है। वही पूर्व में हुए आईपीएल मैच के दौरान साइबर टीम ने लाखो रुपए नगद व करोडो की सट्टा पट्टी भी बरामद कर चुकी है। पुलिस की कार्रवाई में केवल सटोरियो तक ही सीमित रहती है।
क्यो नहीं पकड़े जाते खाईवाल
बिलासपुर पुलिस आइपीएल के अलावा अन्य पकिस्तानी प्रिमियर लीग व अन्य सट्टा लिखने वालों पर लगातार कार्रवाई करती रहती है। लेकिन हर कार्रवाई में पुलिस के हाथ केवल सट्टा खिलाने वाले ही लगते है। पुलिस कभी भी खाइवाल तक नहीं पहुंच पाती। लोगो का भी यही सवाल रहता है कि आखिर पुलिस सट्टा पकड़ सकती है तो खाईवाल क्यो नहीं लेकिन पुलिस भी मामले में गोल मोल जवाब देती रहती है।