scriptJagannath Rath Yatra festival : भव्य रथ में सवार होकर मौसी गुंडिचा के घर के लिए निकले भगवान जगन्नाथ | jagannath rath yatra 2019 | Patrika News

Jagannath Rath Yatra festival : भव्य रथ में सवार होकर मौसी गुंडिचा के घर के लिए निकले भगवान जगन्नाथ

locationबिलासपुरPublished: Jul 04, 2019 03:30:16 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

रथयात्रा महोत्सव (jagannatyh rath yatra live video) आज, श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति का आयोजन रेलवे क्षेत्र में (jagannath temple rath yatra) , दोपहर में श्री मंदिर से शुरू हुई भगवान की रथयात्रा जो देर रात तक पहुंचेगी मौसी के घर

jagannath rath yatra 2019

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव : भव्य रथ में सवार होकर मौसी गुंडिचा के घर के लिए निकले भगवान जगन्नाथ

बिलासपुर. महाप्रभु जगन्नाथ (Jagannath rath yatra 2019) गुरुवार को भव्य रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हुए मौसी मां गुंडिचा के घर के लिए निकले । रेलवे क्षेत्र स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पुरी के तर्ज पर (jagannath puri rath yatra 2019) रथ यात्रा उत्सव का नजारा छोटे स्तर पर देखने को मिलता है । एक भव्य रथ में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ सवार हुए। रथ को भक्तों द्वारा खींचकर नगर भ्रमण कराते हुए मौसी मां गुंडिचा के घर ले जाएंगे।
jagannath rath yatra 2019
महाप्रभु के दर्शन व पूजन के लिए मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब उमड़ा (rath yatra history) । श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा उत्सव गुरुवार को आयोजित की गई। रथयात्रा के पूर्व मंदिर में वैदिक विधियों से महाप्रभु की पूजा-अर्चना व भोग अर्पित करने का कार्य किया गया । इसके बाद विधिविधान से महाप्रभु की रथयात्रा दोपहर 2 बजे शुरू हुई । रथयात्रा में छेरा पहरा की रस्म पीके जेना के द्वारा राजा के रूप में किया गया । इसके बाद रथ की रस्सी खींचते हुए भक्त महाप्रभु को नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम तक मौसी गुंडिचा के घर उडिया स्कूल मैदान के लिए निकल गए ।
jagannath rath yatra 2019
गुरुवार को आयोजित रथ यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी , महाप्रभु के भक्त व भाजपा नेता अमर अग्रवाल शामिल हुए। आपको बता दें की बुधवार को मंदिर में रथ प्रतिष्ठा की विधि शाम में 6 बजे पूरी की गई। कार्यक्रम की तैयारी में पीके सामंतराय, आरआर स्वाइन, गजेन्द्र प्रसाद दास, एस बेहरा, एमके मोहंती, डी नायक, एस गोंडा, बीडी पलाई, आरसी प्रधान, आरके पात्रा, डी कर, एसएस मोहंती सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व सदस्य जुटे है।
jagannath rath yatra 2019
इन रास्त्रों से गुजरेगा रथ
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। जो श्री मंदिर से छेरा पहरा की रस्म के बाद शुरू हुआ । उसके बाद तितली चौक, रेलवे स्टेशन बंगलायार्ड, बड़ा गिरजा चौक, तारबाहर चौक, शिव टॉकिज चौक, गांधी चौक, जगमल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, न्यू जीएम ऑफिस, मां काली मंदिर होते हुए मौसी मां के मंदिर उडिय़ा स्कूल पहुंचेगी।
9 दिनों तक रहेंगे मौसी के घर
महाप्रभु जगन्नाथ मौसी मां गुंडिचा के घर नौ दिनों तक रहेंगे। मेहमान के रूप में उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। साथ ही हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम व पूजन विधि पूरी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो