scriptबनी सड़क को खोदने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ऑपरेटर जेल दाखिल, ठेकेदार फरार | jailed for digging newly constructed road | Patrika News
बिलासपुर

बनी सड़क को खोदने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ऑपरेटर जेल दाखिल, ठेकेदार फरार

कलेक्टर के निर्देश पर दर्ज की गयी थी पुलिस में प्राथमिकी

बिलासपुरMay 21, 2019 / 04:21 pm

Amil Shrivas

Road khodai

बनी सड़क को खोदने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ऑपरेटर जेल दाखिल, ठेकेदार फरार

बिलासपुर. सीपत थानांतर्गत ग्राम नवागांव, दर्राभाठा, जांजी मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई नई सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्रोजेक्ट मैनेजर और आपरेटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीपत पुलिस के अनुसार पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सहायक अभियंता उषा अनंत ने 15 मई को सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत ग्राम नवागांव, जांजी, दर्राभाठा मार्ग डामरीकरण, सीसी रोड बनाने का ठेका एसआरसीसी कंपनी को देने की जनकारी दी थी। उक्त सड़क का निर्माण 90 फीसदी पूरा हो चुका था। इस सड़क पर जियो कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह निवासी सतना व ठेकेदार एके खत्री निवासी लखनऊ ने मिल कर जेसीबी आपरेटर अनिल ओझा निवासी भिंड मध्यप्रदेश द्वारा बिना अनुमति के नई सड़क पर ढाई किलो मीटर तक सड़क की खुदाई कर पाइप बिछाकर केबल डाला था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 16 मई को धारा 431, 427, 182, 34 व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने मौके से कंपनी की मेटाडोर एमपी 30 जी 0647 व 1 जनरेटर जब्त किया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को नेहरू चौक में बुलवाया। पुलिस के बुलाने पर आरोपी प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह पिता मैनेजर सिंह निवासी सतना और आपरेटर अनिल ओझा पिता दुर्गा प्रसाद ओझा नेहरू चौक पहुंचे। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों को ेिगरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट मेंपेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के जेल भेज दिया गया है। वहीं ठेकेदार एके खत्री फरार है।

Home / Bilaspur / बनी सड़क को खोदने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व ऑपरेटर जेल दाखिल, ठेकेदार फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो