बिलासपुर

अरपा नदी जेसीभी लगाकर अवैध उत्खनन करते रसूखदार रेत माफिया

अरपा नदी जेसीभी लगाकर अवैध उत्खनन करते रसूखदार रेत माफिया

बिलासपुरJan 27, 2023 / 07:14 pm

SUNIL PRASAD

अरपा नदी जेसीभी लगाकर अवैध उत्खनन करते रसूखदार रेत माफिया

बिलासपुर. अरपा नदीं में अवैध रेत का उत्खनन बेधडक़ जारी है। इंदिरा सेतु महज 500 की दूरी पर जेसीबी लगाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जबकि यहां से आधा किलोमिटर से भी कम दूरी पर माइन आफिस, कलेक्टर आफिस है । सेटिंग इतनी जबरदस्त है कि कोई भी अधिकारी इन पर रोक नहीं लगा सकता । इस सेतु से भी अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। सभी अधिकारी अपनी आंख मूंद लेते है। अवैध उत्खनन करने वालों के इतने हौसले बुलंद है कि इन्हें किसी कार्रवाई का डर नहीं है। जबकि पुल के आसपास खुदाई करना मना है। लेकिन इन अवैध उत्खननकर्ताओं के लिए नियम कोई मायने नहीं रखता। नियम तो सिर्फ गरीबों और मध्यम वर्गीय आय वालों के लिए । रसूखदारों जनप्रतिनिधियों के लिए कानून को कोई डर नहीं होता। इंदिरा सेतु महज 500 की दूरी पर जेसीबी लगाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जबकि यहां से आधा किलोमिटर से भी कम दूरी पर माइन आफिस, कलेक्टर आफिस है । सेटिंग इतनी जबरदस्त है कि कोई भी अधिकारी इन पर रोक नहीं लगा सकता । इस सेतु से भी अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। सभी अधिकारी अपनी आंख मूंद लेते है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.