scriptKabaddi competition on Hareli festival: Gobaripath won by defeating Kh | हरेली पर्व पर कबड्डी प्रतियोगिता: गोबरीपाठ ने खरगहना को हराकर जीता | Patrika News

हरेली पर्व पर कबड्डी प्रतियोगिता: गोबरीपाठ ने खरगहना को हराकर जीता

locationबिलासपुरPublished: Jul 19, 2023 12:29:56 am

Submitted by:

SHIV KRIPA MISHRA

कोटा विधानसभा सभा क्षेत्र के रतनपुर समीप खेलगांव नवागांव में ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से स्व. देववती साहू (पूर्व सरपंच) व कामिनी सूर्यप्रकाश जायसवाल की स्मृति में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका खिताब गोबरीपाट कोटा ने खरगहना को गोल्डन रेड में हराकर जीता।

Kabaddi competition on Hareli festival: Gobaripath won by defeating Khargahna
Kabaddi competition on Hareli festival: Gobaripath won by defeating Khargahna
बिलासपुर .कोटा विधानसभा सभा क्षेत्र के रतनपुर समीप खेलगांव नवागांव में ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से स्व. देववती साहू (पूर्व सरपंच) व कामिनी सूर्यप्रकाश जायसवाल की स्मृति में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका खिताब गोबरीपाट कोटा ने खरगहना को गोल्डन रेड में हराकर जीता। ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार हरेली पर्व के दिन पानी टंकी खेलमैदान खेलगांव नवागांव में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता में 46 गांवों की कबड्डी टीम ने भाग लिया था जिसका खिताब गोबरीपाठ ने जीता। फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा और मैच ड्रा हो गया। मैच का नतीजा गोल्डन रेड से हआ जिसमें गोबरीपाठ ने जीत हासिल किया। इस बीच हुई तेज बारिश से भी खिलाडिय़ो का खेलने का हौसला कम नहीं हुआ। पूरे बारिश में भींगते हुए मैच खेला गया।
सेमीफइनल से ही मुकाबला रोमांचक होता चला गया
इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गोबरीपाठ विरुद्ध अंधियारीपारा के मध्य खेला गया जिसमें गोबरीपाठ ने 15-12 के मुकाबले 3 अंकों जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल लहंगाभाटा विरुद्ध खरगहना के मध्य खेला गया जिसमें खरगहना की टीम 18- 14 के मुकाबले 4 अंकों से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थी।
कबड्डी खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है : जीवन मिश्रा
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा में कहा कि प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाडिय़ो की छिपी हुई प्रतिभा को स्कूल गेम्स, ओपन गेम्स , यूनिवर्सिटी गेम्स के जरिए सामने लाने के लिए अवसर देना है। कबड्डी खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.