scriptमोदी के आव्हान पर दिए जला रहा था युवक की कुछ युवकों ने कर दिया तलवार से हमला | knife attack on yuth | Patrika News

मोदी के आव्हान पर दिए जला रहा था युवक की कुछ युवकों ने कर दिया तलवार से हमला

locationबिलासपुरPublished: Apr 07, 2020 10:17:13 am

Submitted by:

Murari Soni

चकरभाठा थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bikaner News: Passenger looted by showing knife in the colony

बीकानेर : कॉलोनी में चाकू दिखाकर राहगीर से लूट

बिलासपुर. पानठेला व्यवसायी घर के दरवाजे पर खड़ा होकर दिया जला रहा था, तभी वहां पर कार व बाइक से कुछ युवक पहुंचे और उसे धमकाते हुए घर के अंदर जाने को कहा. व्यवसायी ने घर में ही होने की बात कही तो युवकों ने उस पर तलवार, स्टिक और राड से हमला कर दिया. घटना चकरभाठा थानाक्षेत्र की है, पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वार्ड क्रमांक 12 निवासी महेश अडवानी पिता स्व. अर्जुन दास (30) पानठेला चलाता है. 5 अप्रैल की रात करीब 9 बजे वह प्रधानमंत्री के निर्देश पर घर के बाहर दीपक जला रहा था तभी वहां पर कार (क्रमांक सीजी 12 आर. 4753) से 3 युवक प्रशांत ठाकुर, विकास वर्मा और रामदास मानिकपुरी पहुंचे, तीनों ने उसे अंदर जाने को कहा. महेश ने घर में ही होने की बात कही और लॉकडाउन में बाहर नहीं घूमने की अपील कार सवारों से की. इससे वे भड़क गए और गालीगलौज करने लगे. तभी बाइक से सुनील साहू नामक युवक भी वहां पहुंचा और फिर सभी युवकों ने महेश आडवानी पर तलवार, राड और स्टिक से हमला कर दिया. युवक की चीख सुनकर घरवाले बाहर आए और उसकी जान बचाई. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने की खानापूर्ति की कार्रवाई- पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उस पर तलवार व अन्य हथियार से जानलेवा हमला किया. इसके बावजूद पुलिस ने मामले में खानापूर्ति की कार्रवाई की और आरोपियों पर आर्म्स एक्ट तक की कार्रवाई नहीं की. धारा 188 के तहत भी हुई कार्रवाई- कार और बाइक सवार युवक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे, इसलिए पुलिस ने उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. खाना बांटने की आड़ में बेवजह घूम रहे कुछ लोग- लॉकडाउन के दौरान शहर व आसपास के क्षेत्र में गरीबों को भोजन कराने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं काम कर रहीं हैं. लेकिन, इसका फायदा कुछ असामाजिक तत्व भी उठाने से नहीं चूक रहे हैं और भोजन वितरित करने की आड़ में बेवजह सड़कों पर घूमते हुए देखे जा सकते हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो