scriptऑनलाइन ठगी का नया तरीका, एक फोन आते ही कट गए खाते से रुपए | know this New method of online cyber crime fraud | Patrika News

ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, एक फोन आते ही कट गए खाते से रुपए

locationबिलासपुरPublished: Aug 30, 2020 10:11:57 pm

Submitted by:

CG Desk

– कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक बीमा शाखा का अधिकारी बताया।

अश्‍लील वीडियो बनाकर ठगी

साइबर अपराध

बिलासपुर. सरकंडा थानांतर्गत चटर्जी गली में रहने वाले रेलवे कर्मचारी को मोबाइल पर कॉल कर भारतीय स्टेट बैंक बीमा शाखा का अधिकारी बताते हुए ठग ने बीमा राशि खाते सक काटने की जानकारी देते हुए ऑनलाइन ठगी कर ली। सरकंडा पुलिस के अनुसार चटर्जी गली निवासी घनश्याम दुबे पिता छोटेलाल रेलवे में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। १३ अगस्त को शाम ४ बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक बीमा शाखा का अधिकारी बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड से बीमा 2499 रुपए बीमा के लिए काटे जाने की जानकारी दी।
घनश्याम ने क्रेडिट कार्ड से पैसे अधिक काटे जाने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड बंद करने और बीमा की राशि नहीं काटने की बात कही। इसी बीच ठग ने घनश्याम के खाते से 41 हजार 863 रुपए और 8 हजार रुपए दो किस्तों में खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने बैंक के क्रेडिट कार्ड शाखा से संपर्क किया।बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्हें बीमा के लिए किसी प्रकार कॉल नहीं हुआ है। उनके साथ ठग ने ऑनलाइन ठगी की है। घनश्याम की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो