कोराना से बचाव के इंतजाम करने मजदूर कांग्रेस ने महाप्रबंधक को सौंपा
coronavirus alert: मजदूर कांग्रेस ने कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाप्रबंधक गौतम बनर्जी से मुलाकात कर रेलवे में कुछ दिनों तक बायोमेट्रिक थम्ब व ब्रेथ एनालाइजर से हाजरी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।

कोराना से बचाव के इंजाम करने मजदूर कांग्रेस ने महाप्रबंधक को सौंपा
बायोमेट्रिक थम्ब व ब्रेथ एनालाइजर से हाजरी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है
बिलासपुर. मजदूर कांग्रेस ने कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाप्रबंधक गौतम बनर्जी से मुलाकात कर रेलवे में कुछ दिनों तक बायोमेट्रिक थम्ब व ब्रेथ एनालाइजर से हाजरी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। मजदूर कांग्रेस के मंडल समंव्यक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि रेलवे का रनिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान आम लोगों को सम्पर्क में रहता है। रेलवे कर्मचारियों को कोरोना की घातक बीमारी से बचाने के लिए मास्क देने व जब तक कोराना का प्रकोप नहीं थमता व उपचार नहीं आ जाता तब तक ब्रेथ एनालाइजर व बायोमेट्रीक मशीन से थम्ब लगाकर अटेंडेंस की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई है। महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक, सीनियर डीसीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज