बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट का हाल बेहाल, पानी निकासी व सफाई न होने से परेशान सब्जी व अन्य व्यापारी
- शिकायत के बाद भी रेलवे प्रबंधन की इस गंभीर समस्या का निराकरण करने में कोई खास रुचि नहीं है। इसका परिणाम है कि व्यापारी रेलवे को कर भी अदा कर रहा है और परेशान भी हो रहा है।

बिलासपुर. स्वच्छता अभियान पर लाखों खर्च करने वाले रेलवे प्रबंधन के सारे दावे बुधवारी बाजार पहुंच दम तोड़ देते हैं। सब्जी मार्केट हो या कपड़ा मार्केट, बारिश के दौरान पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दुकानदार के साथ ही मार्केट में खरीदी करने वाले लोगों की परेशानी हर साल जस की तस बनी हुई है। शिकायत के बाद भी रेलवे प्रबंधन की इस गंभीर समस्या का निराकरण करने में कोई खास रुचि नहीं है। इसका परिणाम है कि व्यापारी रेलवे को कर भी अदा कर रहा है और परेशान भी हो रहा है।
रेलवे परिक्षेत्र ही नहीं शहर के सबसे पुराने बाजारों में शुमार बुधवारी बाजार का सब्जी मार्केट व कपड़ा मार्केट रेलवे प्रबंधन के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का शिकार है। बुधवारी बाजार खरीदारी करने पहुंचने वालों को खराब सड़कों व गड्ढों में भरे पानी से गुजरना पड़ता है। यही नहीं, व्यापारी वर्ग भी लगातार शिकायत कर थक हार कर बदहाल व्यवस्था में ही अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं। बुधवारी बाजार स्थिति सब्जी मार्केट में सब्जी व्यापारियों को विकास व नाली पानी की व्यवस्था बनाने के सपने दिखा कर रेलवे ने जमीन का कर १० व २० रुपए से ५० रुपए कर दिया है, लेकिन बीस साल बाद भी नाली व पानी व बिजली की मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। शायद यही कारण है कि व्यापारी वर्ग रेलवे के खिलाफ हमेशा मोर्चा खुले हुए ही रहता है। दुकानदारों ने बताया कि अधिकारी आते हैं। रोजाना नए नियम बनाते हैं और जमीन का कर बढ़ा कर चले जाते हैं। वर्षों से यह हो रहा है। बुधवारी बाजार में व्यवस्था बनाने महाप्रबंधक से लेकर डीआरएम तक फरियाद करने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज