scriptबिलासपुर के ललित पुजारा बने नॉन गुजरात रेजिडेंट के सदस्य | Lalit Pujara of Bilaspur became a member of Non Gujarat Resident | Patrika News

बिलासपुर के ललित पुजारा बने नॉन गुजरात रेजिडेंट के सदस्य

locationबिलासपुरPublished: Feb 27, 2020 08:42:12 pm

Submitted by:

Barun Shrivastava

latest bilaspur news: राष्ट्रीय अखिल भारतीय गुजराती समाज का गठन, छ.ग. से देवजी पटेल, प्रीतेश गांधी , ललित पुजारा व अन्य समिति में शामिल

बिलासपुर के ललित पुजारा बने नॉन गुजरात रेजिडेंट के सदस्य

बिलासपुर के ललित पुजारा बने नॉन गुजरात रेजिडेंट के सदस्य

बिलासपुर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी द्वारा अखिल भारतीय गुजराती समाज संचालन समिति का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। जिसमें भारत के सभी राज्यों में निवासरत गुजराती समाज के विशिष्ठजन व्यक्तियों को शामिल किया गया है। देश में निवासरत गुजरातियों को एकसूत्र में पिरोने एक संस्था का गठन किया है। जिसके संरक्षक स्वंय गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी एवं अध्यक्ष गुजरात सरकार के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा है। अखिल भारतीय गुजराती समाज स्तर की इस संस्था में भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले 50 प्रमुख नागरिकों को शामिल किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष एनआरजी एसोशिएशन एवं ललित पुजारा बिलासपुर के साथ ही भारत में विशेष आमंत्रित 50 सदस्यों को बनाया है, जिसमें प्रीतेश गांधी, रजनी दवे, प्रफुल्ल भाई दीक्षित, अशोक पटेल को छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया है। समाज के विकास के लिए एवं विभिन्न क्षेत्रों में रहकर भारत और गुजरात की संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस समिति के छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया। इसके लिए समिति संरक्षक व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी एवं संस्था के अध्यक्ष एवं गुजरात सरकारा के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा के द्वारा छत्तीसगढ़ को इस समिति में सदस्यों को शामिल करने के लिए प्रदेशवासियों द्वारा बधाई देने वालों में सूर्यकांत राठौड़, महेन्द्र राजपुरिया, हरिभाई कटारिया, विपीन पटेल, जयेश पटेल, प्रकाश पटेल, अरविंद भानुशाली, भावना टांक, रमेश पटेल, पवन पटेल, महेन्द्र खोडियार, लखमसिंह भानुशाली, मयुरी पटेल, नवीन पटेल राजगोपाल कोठारी, कमलेश मोदी, तुशार शाह, प्रफुल्ल टांक, भावेश पिथालिया, मनीश लोहाना, चंद्रकांत सोनी, श्याम पटेल, दिलीप भाई लखानी, राजुभाई पटेल रमेश धमतरी, कांकेर, कोंडगांव, जगदलपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, बालोद, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कोरबा, एवं अन्य शहरों के प्रतिनिधियों की ओर से बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो