scriptछावनी के लिए जमीन गई, मुआवजा अब तक नहीं मिला अतिक्रमण हटाने का आवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीण | Land went for the camp, compensation did not get so far | Patrika News

छावनी के लिए जमीन गई, मुआवजा अब तक नहीं मिला अतिक्रमण हटाने का आवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीण

locationबिलासपुरPublished: Apr 17, 2018 06:40:21 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कलेक्टर जनदर्शन में 87 लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया

Collectorate
बिलासपुर . चकरभाठा की सैनिक छावनी में दो किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया। लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला है। दोनों किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड में नाम जोडऩे समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर 87 लोगों ने आवेदन दिया। कलेक्टोरेट मंथन सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में अपर कलेक्टर आलोक पांडे एवं एसपी उपाध्याय ने रूबरू होकर उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए। ग्राम मोहतराई के श्रीराम प्रसाद ने भूमि का फौती नामांतरण के आधार पर ऋण पुस्तिका बनाने आवेदन दिया। करगीरोड कोटा के इतवारी राम ने वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि किए जाने आवेदन दिया। कोटा विकासखंड के ग्राम अमाली के मोहनलाल यादव ने सूखा राहत राशि स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। रहंगी मुढीपार के दो किसानों की जमीन सैनिक छावनी के लिए अधिग्रहित किया गया। दोनों किसानों को जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि अब तक नहीं दिया गया है। सोमवार को जनदर्शन में भू अर्जन से संबंधित अनेक प्रकरण के निराकरण नहीं होने पर आवेदन दिया गया। राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोडऩे, विद्युत समस्या, अटल आवास, नगर निगम के वाड्र में गंदगी, जमीन का सीमांकन करने आदि के आवेदन दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो