scriptनहीं उठा पाए क्रेन को, रेल कर्मियों ने काटना किया शुरू, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम | latest update of train accident | Patrika News

नहीं उठा पाए क्रेन को, रेल कर्मियों ने काटना किया शुरू, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम

locationबिलासपुरPublished: Nov 15, 2019 12:04:16 pm

Submitted by:

Murari Soni

चुचुहियापारा अंडर ब्रिज निर्माण केदौरान हैवी क्रेन गिरने का मामला

नहीं उठा पाए क्रेन को, रेल कर्मियों ने काटना किया शुरू, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम

नहीं उठा पाए क्रेन को, रेल कर्मियों ने काटना किया शुरू, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम,नहीं उठा पाए क्रेन को, रेल कर्मियों ने काटना किया शुरू, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम,नहीं उठा पाए क्रेन को, रेल कर्मियों ने काटना किया शुरू, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय टीम

बिलासपुर. चुचुहियापारा अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान बुधवार शाम को गिरी हैवी क्रेन (लुकास ) को देर रात जैसे तैसे रेलवे ट्रैक से हटाया गया। गुरुवार को गिरी क्रेन को दूसरे क्रेन से उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन हैवी क्रेन नहीं उठी। लिहाजा रेलवे कर्मचारियों ने अधिकारियों के आदेश पर क्रेन को काटना शुरू किया। देर रात तक क्रेन को रेल कर्मी काटने की मशक्कत करते रहे। वहीं सीपीआरओ ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया। जांच कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है।
चुचुहियापारा रेलवे क्रासिंग पर गिरी हैवी क्रेन को सुबह 8 बजे दूसरे हैवी क्रेन के माध्यम से उठाने का प्रयास किया गया। करीब 3 बार के प्रयास के बाद भी गिरी क्रेन को नहीं उठाया जा सकता। रेलवे अधिकारियों ने अंडर ब्रिज के काम को शुरू कराने के मद्देनजर क्रेन को काटने का आदेश दिया। अधिकारियों के आदेश पर दोपहर 12 बजे से रेल कर्मियों ने गैस कटर से क्रेन को काटना शुरू किया। लोहे की 8 मोटी परत से बने क्रेन को गुरुवार की देर रात तक नहीं काटा जा सका। बुधवार को घटना के बाद क्रेन को देर रात तक हटाया गया। इसके बाद रेल कर्मियों ने मिडिल, अप व डॉउन लाइन पर सुधार कार्य शुरू किया। सुबह करीब पौने 6 बजे तीनों लाइनों पर रेल यातायात सामान्य हुआ।
16 को है अंतिम ब्लॉक, 42 में से 16 बाक्स ही डले
रेलवे अधिकारियों ने अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 10 से 16 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक की अनुमति दी गई थी। निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा होना था, लेकिन रेलवे अधिकारी समय पर काम पूरा नहीं करा पाए। 4 दिनों के ब्लॉक में 42 सीमेंट के बाक्स डाले जाने थे। 3 दिनों के ब्लॉक में अधिकारी सिर्फ 16 बाक्स ही डाल पाए हैं, जबकि 32 बाक्स डालना शेष है। इधर रेलवे अधिकारियों के पास सिर्फ 16 नवंबर का ब्लॉक ही बचा है। एक दिन के ब्लॉक में अधिकारियों को शेष काम पूरा कराना है। वहीं हादसे के बाद अंडर ब्रिज निर्माण बंद पड़ा है। ऐसे में निर्माण कार्य तय समय में पूरा नहीं हो पाएगा।
जांच कमेटी बनी, कब देगी रिपोर्ट समय निर्धारित नहीं
अधिकारियों ने हादसे की जांच के लिए एसईसीआर जोन में पदस्थ 4 अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है, जिसमें केवी राव, सीई, एके सिंह, सीईई, एके जैन सीएसओ और श्रीराम मांझी सीएमपी शामिल हैं। अधिकारियों ने कमेटी को तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा तय नहीं हुई है।
3 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला, 3 मेमू रहीं रद्द
हादसे के बाद गुरुवार को कटनी रूट से आने जाने वाली ट्रेनों 3 का परिचालन प्रभावित रहा। इसके साथ ही 3 मेमू ट्रेनों को भी रद्द किया गया।
गुरुवार को 12823 दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन के बजाए दाधापारा-उसलापुर से रवाना किया गया।
गुरुवार को 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को बिलासपुर के बजाए दाधापारा-उसलापुर बाइपास से रवाना किया गया।
गुरुवार को 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर के बजाए दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर रवाना किया गया।
बुधवार को 68735 गेवरा-बिलासपुर मेमू, 68745 गेवरारोड- रायपुर और 58203 रायपुर गेवरारोड मेमू रद्द रही।
हादसे के बाद जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय सीमा तय नहीं किया गया है। दूसरे दिन पलटी क्रेन को उठाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है। यातायात सामान्य होने में कुछ समय और लग सकता है।
साकेत रंजन, सीपीआरओ, एसईसीआर
अनूपपुर में संरक्षा कार्य के कारण 23 यात्री टे्रनों का परिचालन होगा प्रभावित
0 रेलवे ब्लॉक से परिचालन होगा बाधित : चक्रधरपुर रेल मंडल में यार्ड अपग्रेडेशन
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा यार्ड में 15 से 26 नवंबर तक अपग्रेडेशन और बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में संरक्षा 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक संबंधी कार्य के कारण जोन से गुजरने वाले 17 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
14 से 25 नवंवबत तक 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी। 15 से 26 नवंबर तक 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी। 15 से 26 नवंबर तक 58114 बिलासपुर टाटानगर पैंसेंजर रद्द रहेगी। 15 से 26 नवंबर तक 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 16, 19 व 23 नवंबर को 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14, 17, 21 व 24 नवंबर को 22886 टाटानगर कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 15 व 22 नवंबर को 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 व 23 नवंबर को 22844पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
आज से 31 दिसंबर तक प्रभावित होने वाली ट्रेनें
प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 18236 बिलासपुर.भोपाल पैसेंजर रद्द रहेगी। प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 18235 भोपाल.बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी। प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद््द रहेगी। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी। प्रत्येक शनिवार को 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल व कटनी के बीच रद््द रहेगी। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल पैसेंजर शहडोल व अनूनपुर के बीच रद््द रहेगी। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 58221/58222 चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल व चंदिया के बीच रद््द रहेगी। प्रत्येक शुक्रवार को 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी व झारसुगुड़ा के बीच रद््द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो