script

31 मार्च तक ज्वाइनिंग नहीं करने वालों के नियुक्ति आदेश होंगे निरस्त

locationबिलासपुरPublished: Apr 04, 2021 04:42:24 pm

Submitted by:

CG Desk

आदेश में संचालक शुक्ला ने कहा है कि 22 फरवरी को सीधी भर्ती के तहत व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर टी व ई संवर्ग में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे।

सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर करोड़ों डकार गई सरकार

सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर करोड़ों डकार गई सरकार

बिलासपुर. शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं की सीधी भर्ती के तहत 31 मार्च तक ज्वाइनिंग नहीं करने वालों के लिए जारी नियुक्ति पत्र निरस्त हो जाएंगे। लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने प्रदेश स्तर पर आदेश जारी किया है। आदेश में संचालक शुक्ला ने कहा है कि 22 फरवरी को सीधी भर्ती के तहत व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर टी व ई संवर्ग में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे।
शर्म के अनुसार 31 मार्च तक व्याख्याताओं को आदेश के अनुसार ज्वाइनिंग देनी थी। निर्धारित तिथि के बाद ज्वाइनिंग करने वलों के नियुक्ति आदेश स्वयमेव निरस्त होने के निर्देश दिए गए थे।

संचालक शुक्ला ने ज्वाइनिंग नहीं करने वाले व्याख्याताओं के आदेश को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। वहीं जिले में ई संवर्ग में कुल 39 व्याख्याताओं ने ज्वाइनिंग किया है। जिले में सारे रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती हो गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो