scriptलॉक डाउन के बीच रिहायशी इलाके में घुस आया तेंदुआ, पकड़ लिया ग्रामीण का हाथ | Leopard enters village in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News

लॉक डाउन के बीच रिहायशी इलाके में घुस आया तेंदुआ, पकड़ लिया ग्रामीण का हाथ

locationबिलासपुरPublished: Mar 28, 2020 01:44:38 pm

Submitted by:

Murari Soni

रतनपुर क्षेत्र में तेंदुआ की आहट से इलाके में दहशत

तेंदुआ

तेंदुआ

बिलासपुर। पूरा देश कोरोनावायरस के आतंक से थर्राया हुआ है। इसी बीच एक बार फिर रतनपुर क्षेत्र में तेंदुआ की आहट से इलाका दहल चुका है। शनिवार सुबह पेशे से रोजी मजदूर 50 वर्षीय नारद सिंह खुसरो रतनपुर क्षेत्र के भैसाझार जंगल में लकड़ी बीनने गया था। चांपी नाला के पास जब वह लकड़ी चुन रहा था कि अचानक वहां उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने झपट्टा मारते हुए उसके दाएं हाथ को पकड़ लिया। घबराकर ग्रामीण ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे हड़बड़ा कर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। किसी तरह घायल नारद सिंह खुसरो भागते भागते अपने घर पहुंचा जहां उसके परिजन उसे इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे ।आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी कई बार रतनपुर क्षेत्र में तेंदुआ नजर आया है और इससे पहले तेंदुए ने एक बच्चे को अपना शिकार भी बनाया है । क्षेत्र के मवेशियों को तेंदुए द्वारा अक्सर शिकार बनाया जाता रहा है। एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर क्षेत्र में तेंदुआ की आहट मिलने से क्षेत्र के ग्रामीण सहमे हुए हैं। इससे पहले भी यहां तेंदुआ के कारण कर्फ्यू जैसे हालात हो गए थे। वर्तमान में वैसे भी कर्फ्यू जैसे ही हालात है। वैसे में तेंदुआ के डर से अब हालात और बिगड़ेंगे । माना जा रहा है कि जंगल में शिकार की कमी के चलते वन्यजीव इसी तरह बस्तियों के आसपास पहुंच जाते हैं। रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीण पर तेंदुए द्वारा हमला किये जाने के बाद अब लोग जंगल जाने से खौफ खाने लगे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो