script

मध्यप्रदेश की शराब लेकर जा रहे थे 3 तस्कर महासमुंद, रास्ता भटकने पर गूगल मैप से ढंूढने लगे रास्ता, पुलिस ने पकड़ा

locationबिलासपुरPublished: Sep 28, 2019 01:31:50 pm

Submitted by:

RAJEEV DWIVEDI

तस्करों से 580 पाव शराब जब्त

police-arrested-the-10-alochak-supplier-in-sitapur

यूपी के इस जिले में पुलिस ने शराब माफियाओं को लेकर की बड़ी कार्यवाई, 10 शराब तस्करों के पास से हुयी बड़ी बरामदगी, माफियाओं में मचा हड़कम्प..

बिलासपुर. मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब अल्टो कार से तस्करी कर महासमुंद लेजा रहे 3 तस्कर रास्ता भटक गए। गूगल मैप से रास्ता तलाश रहे तस्करों को सकरी पुलिस ने सकरी बाइपास पर पकड़ लिया। आरोपियों से पुलिस ने एमपी की 580 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। सकरी थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार की रात सकरी पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। रात करीब 3 बजे सफेद रंग की अल्टो कार सीजी 10 एचटी 4599 में 3 युवक सकरी बाइपास पर कानन पेंडारी मार्ग और सकरी पेण्ड्रीडीह बाइपास पर आते जाते दिखे। कार में सवार तीनों व्यक्ति मोबाइल पर गूगल मैप से रास्ता तलाश रहे थे। पुलिस कर्मियों ने आशंका होने पर कार को रोकवाया। पुलिस कर्मियों को देखने के बाद कार सवार तीनों युवक सकते में आ गए। तीनों ने उन्हें बताया कि वे रास्ता भटक गए हैं। उन्हें महासमुंद जाना है। इसी बीच पुलिस कर्मियों की नजर अचानक कार के पीछे वाली सीट पर पड़ी जिस पर बैग रखा था। कार की तलाशी लेने की बात पर युवक आनाकानी करने लगे। पुलिस कर्मियों ने कार से तीनों युवकों को उतवाया और तलाशी ली, जिसमें अंदर भूरे रंग के बैग में 150 पाव अंग्रेजी शराब, कार की डिक्की की तलाशी लेने पर 7 कार्टन में अंग्रेजी शराब मिली। शराब में मध्यप्रदेश आबकारी विभाग का होले ग्राम लगा था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संजय कुमार गहरवाल पिता परसराम गहरवाल (27), हेमू राम निषाद पिता उदयराम निषाद (35) और विनो टंडन पिता अमरदास टंडन (30) निवासी भाठापारा कॉलोनी, ग्राम तुमगांव महासमुंद बताया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ आबकारी संशोधन अधिनियम 2002 की धारा 34( 2), 59( क) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बाक्स डेयरी संचालक के कर रहे थे तस्करी आरोपियों ने बताया कि महासमुंद में वे डेयरी में काम करते हैं। डेयरी के संचालक ने उन्हें एमपी से शराब लेने के लिए भेजा था। इससे पहले भी वे संचालक के लिए एमपी से शराब महासमुंद पहुंचा चुके हैं। पुलिस डेयरी संचालक की तलाश कर रही है। बाक्स मरवाही, कोटा के रास्ते पहुंचे तस्कर आरोपियों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे वे एमपी से शराब लेकर निकले थे। वे मरवाही गौरेला होते हुए कोटा और वहां से सकरी पहुंचे थे। इस बीच उन्हें रास्ते में पुलिस ने नहीं रोकवाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो