बिलासपुर

रोज आने-जाने वाली इन ट्रेनों के समय में हो गया बदलाव, जानें नया समय

Local train time table: रेलवे प्रबंधन ने चिरमिरी बिलासपुर व चंदियारोड चिरमिरी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

बिलासपुरDec 20, 2019 / 07:37 pm

Kranti Namdev

Local train time table:

बिलासपुर. रेलवे प्रबंधन ने चिरमिरी बिलासपुर व चंदियारोड चिरमिरी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव करने का निर्णय लिया है। 23 दिसम्बर से परिवर्तित समय सारणी के अनुसार 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर में 10 मिनट का बदलाव हुआ है।
वही 58222 चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर अपने निर्धारित से 30 मिनट बढ़ाया गया है। 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर के पूर्व में चिरमिरी से 8.50 को छुटती थी और 9.30 बजे मनेंद्रगढ़ पहुंचती थी। लेकिन 23 दिसम्बर से ट्रेन के समय में परिवर्तन हो जाएगा।
रेलवे की परिवर्तित समय सारणी के अनुसार 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर चिरमिरी से रात 9 बजे छुटेगी व 9.40 बजे मनेंद्रगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन 9.50 को बिलासपुर के लिए रवाना होगी। वही ट्रेन संख्या 58220 चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर जिसका वर्तमान में चंदियारोड से ट्रेन का परिचालन दोपहर 2.15 बजे होता है। 23 दिसम्बर के बाद यह ट्रेन परिवर्तन समय के बाद चंदियारोड से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर मनेन्द्रगढ 7.25 बजे पहुंचेगी। नए समय सारणी में ट्रेन के समय में आधे घंटे का बदलाव रेलवे ने किया है।

ट्रेफिक व पावर ब्लॉक का असर बिलासपुर कटनी चलेगी शहडोल तक
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी में विभिन्न कार्य निर्माणाधीन है। प्रस्तावित कार्यो में समपार फाटक पर सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य भी एक है। कार्य के दौरान ट्रेफिक व पावर ब्लॉक रहेगा। पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों 68747 व 68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू को 22, 24, 27 व 30 दिसम्बर को ट्रेन बिलासपुर से शहडोल तक चलेगी। ट्रेन शहडोल से कटनी के बीच रद्द की गई है। प्रभावित ट्रेनों में 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 24 दिसम्बर को 45 मिनट व 30 दिसम्बर को 1 घंटे 15 मिनट रास्ते में नियंत्रित की जायेगी।

जांजगीर समपार 24 दिसम्बर को मरम्मत कार्य के चलते रहेगा बंद
बिलासपुर मंडल के चांपा नैला स्टेशन के बीच 672/11-13 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 342 (जांजगीर फाटक) 23 दिसम्बर को रात 10 बजे से 24 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक मरम्मत कार्य के कारण बंद किया जाएगा। इसके अलावा मरम्मत कार्य 27 दिसम्बर रात 10 बजे से 28 दिसम्बर सुबर 8 बजे तक सडक़ में डामरीकरण कार्य को लेकर समापर बंद रहेगा। कार्य के दौरन छोटे वाहनों को खोखसा समपार व बडे वाहनों को पिसौद मार्ग से गुजरने की वैकल्पिक व्यवस्था रेलवे ने की है।

Home / Bilaspur / रोज आने-जाने वाली इन ट्रेनों के समय में हो गया बदलाव, जानें नया समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.