बिलासपुर

लोकसभा चुनाव में यहाँ टूटा रिकॉर्ड, जिला निर्वाचन कार्यालय ने वोटिंग प्रतिशत अंतिम आंकड़े किये जारी

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 64.36 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बिलासपुरApr 24, 2019 / 06:38 pm

Murari Soni

lok sabha election 2019 : जानिये-पाली संसदीय सीट से इन महिलाओं ने सियासी रण में दी चुनौती

बिलासपुर. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये वोटिंग प्रतिशत के अंतिम आंकड़े जारी कर दिये गये हैं। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 64.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये कुल 6 लाख 23 हजार 132 पुरूषों, 5 लाख 84 हजार 143 महिलाओं और 22 तृतीय समुदाय के मतदाताओं ने मतदान किया।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटा विधानसभा में 70.09 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.02, मुंगेली विधानसभा में 66.04, तखतपुर विधानसभा में 66.1, बिल्हा विधानसभा में 66.1, बिलासपुर विधानसभा में 59.87, बेलतरा विधानसभा में 64.34, मस्तूरी विधानसभा में 58.18 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
वहीं बिलासपुर जिले में 65.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिनमें 5 लाख 43 हजार 474 पुरूषों, 5 लाख 17 हजार 653 महिलाओं एवं 21 तृतीय समुदाय के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मरवाही विधानसभा में 74.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मरवाही में कुल 1 लाख 40 हजार 304 मतदाताओं ने जिनमें 69 हजार 539 पुरूषों एवं 70 हजार 765 महिलाओं ने वोट डाले।

Home / Bilaspur / लोकसभा चुनाव में यहाँ टूटा रिकॉर्ड, जिला निर्वाचन कार्यालय ने वोटिंग प्रतिशत अंतिम आंकड़े किये जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.