बिलासपुर

शुरु होने जा रही है डाक मत पत्रों की गिनती, इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी भीड़

4515 में 2824 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया हैं

बिलासपुरMay 23, 2019 / 08:32 am

Murari Soni

शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय

बिलासपुर. सुबह होते इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी में भीड़ लग गई है। मतदान के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों कह गहमा गहमी है। बस चंद मिनिटों में डाक मत पत्रों की गिनती शुरु हो जाएगी। इस लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों को 4515 पोस्टल बैलेट जारी किया गया। इनमें से करीब 3 हजार कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट का उपयोग किया है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए बुधवार अंतिम दिन निर्धारित रहा। कलेक्टोरेट परिसर के मंथन सभाकक्ष के प्रथम तल पर कार्यालयीन दिवस पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पोस्टल बैलेट ड्रॉप बाक्स में डालने का समय निर्धारित रहा। बुधवार को पोस्टल बैलेट से मतदान का अंतिम दिन रहा। दोपहर तीन बजे के बाद कांगे्रस,भाजपा, बसपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी में पोस्टल बैलेट लिफाफों की छंटाई की गई। इसमें अद्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा ईटीपीबीएस पोस्टल बैलेट लिफाफों को अलग किया गया। पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी झील जायसवाल ने बताया कि 4515 पोस्टल बैलेट पत्र जारी किए गए थे। इनमें से करीब तीन हजार कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट का उपयोग किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.