scriptशादी करके लौटा दूल्हा, गाजे-बाजे के साथ सीधे पहुंचा मतदान केंद्र, दूल्हे के लिबाज में डाला वोट तो देखने वालों की लग गई भीड़ | Lok sabha CG 2019: The bridegroom reached the polling booth | Patrika News

शादी करके लौटा दूल्हा, गाजे-बाजे के साथ सीधे पहुंचा मतदान केंद्र, दूल्हे के लिबाज में डाला वोट तो देखने वालों की लग गई भीड़

locationबिलासपुरPublished: Apr 23, 2019 09:59:33 pm

Submitted by:

Murari Soni

दूल्हे ने कहा एक वोट से ही जीत हार होती है। शादी के समय घर में खुशियां तो होती ही है उससे बढक़र मतदान करने में खुशी हुई।

Lok sabha CG 2019: The bridegroom reached the polling booth

बारातियों की नहीं उत्तरी थी थकावट की दूल्हे ने कह दी इतनी बड़ी बात, फिर क्या गाजे बाजे के साथ मतदान केंद्र पहुँच गए बाराती

मुंगेली . मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड में ग्राम सल्फा निवासी एक युवक ने अपनी शादी को यादगार बना दिया। दूल्हा पूनम कुमार ध्रुव की आज ही बारात लौटी थी। बाराज जब घर आई तो दूल्हे ने बिना देरी किए मतदान केंद्र जाकर वोट डालने की बात कही तो परिजन व रिस्तेदार दूल्हे को गाजे-बाजे के साथ मतदान केंद्र लेकर पहुंच गए।
दूल्हे ने लोकतंत्र के महापर्व पर जागरूकता का संदेश देते हूए कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, इसी संदेश के साथ वे वोट देने आए हैं। बताया कि उनकी बारात ग्राम सल्फा से ग्राम पीपरलोड गई थी। बारात सुबह वापस लौटी तो वे सुबह 11 बजे स्कूल में मतदान करने पहुंच गए। इसके अलावा दूल्हे के साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मतदान केंद्र के बाहर बनी सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। मतदान के साथ ही नवदम्पत्य जीवन की शुरूआत की। उन्होने बताया कि दूल्हे के लिबाज में मतदान करके वह बहुत खुश हैं। क्योंकि मतदान करने का अवसर पांच साल में एक बार ही आता है। एक वोट से ही जीत हार होती है। शादी के समय घर में खुशियां तो होती ही है उससे बढ़कर मतदान करने में खुशी हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो